
मतदाता दिवस के अवसर पर देश के सम्मानित मतदाताओं में नाराजगी
मतदाता दिवस के अवसर पर देश के सम्मानित मतदाताओं में नाराजगी
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील सभागार में आज दिनांक 25 जनवरी को 12 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया है ,मगर देश के सम्मानित मतदाताओं तथा पत्रकारों ने इस कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जताई । उनका कहना है कि तहसील प्रशासन भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए किसी तरह मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न तो कर लिया मगर लोगों के बैठने तक की भी व्यवस्था नहीं कर सका। एक तरफ जहां लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए तहसील प्रशासन ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है वहीं दूसरी तरफ देश के अन्नदाताओं तथा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को बैठने तक की भी व्यवस्था नहीं कर सका। जिससे काफी लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद बैठने की व्यवस्था न होने पर वापस चले गए ।
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रमा शंकर चौधरी महासचिव राम प्रसाद तिवारी, देव प्रसाद सहित तमाम सम्मानित मतदाताओं को कार्यक्रम में बुलाने के बाद भी बैठने की व्यवस्था न किए जाने से सभी लोग नाराज होकर कार्यक्रम स्थल से वापस चले गए। उनका कहना था कि यदि बैठने की व्यवस्था नहीं थी तो हम लोगों को क्यों बुलाया गया इस प्रकार के कार्यक्रम खुले स्थान पर होना चाहिए जिससे जो भी लोग आए वह कार्यक्रम में सम्मिलित हो सके। फिलहाल मतदाता दिवस पर तहसील के उच्च अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाई गई कि हम भारत के नागरिक हैं ,तथा लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । मतदाता दिवस के अवसर पर जयसिंहपुर तहसील बार एसोसिएशन के उच्च पदाधिकारीगण एवं समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List