मंडलायुक्त राजनैतिक दलों के साथ निर्वाचक नामावलीओं का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा बैठक की

मंडलायुक्त राजनैतिक दलों के साथ निर्वाचक नामावलीओं का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा बैठक की

मंडलायुक्त राजनैतिक दलों के साथ निर्वाचक नामावलीओं का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन के कार्यों की समीक्षा बैठक की

अंबेडकर नगर।निर्वाचक नामावलीओं का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के कार्यों की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल अयोध्या मंडल अयोध्या की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के साथ किया गया। बैठक के दौरान राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया कि प्राप्त हुए फार्मों के निस्तारण के पश्चात वर्तमान में  जनपद का जेंडर रेशियो 888 से बढ़कर 907 हो गया है। ईपी रेसियो  62.26 से बढ़कर 63.53  हो गया तथा एज कोहार्ट  .25 से बढ़कर 1.38 हो गया।समस्त राजनैतिक दलों द्वारा कराए जा रहे पुनरीक्षण कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया गया।बैठक के दौरान मंडलायुक्त  द्वारा सभी राजनैतिक दलों एवं अन्य प्रमुख दलों से बीएलए की सूची अति शीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया।

साथ ही साथ मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने का अनुरोध किया गया। मंडल आयुक्त महोदय द्वारा सभी उप जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव को निष्पक्ष कराएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बूथों पर जाकर स्वयं निरीक्षण करें तथा बूथों पर जो भी कमियां है उसे सुधार कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, राजनैतिक दल भाजपा, सपा ,बसपा, सी पी आई एम एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel