25 दिसंबर का दिन जनपद के सभी बूथों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा: मिथिलेश त्रिपाठी

25 दिसंबर का दिन जनपद के सभी बूथों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा: मिथिलेश त्रिपाठी

25 दिसंबर का दिन जनपद के सभी बूथों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा: मिथिलेश त्रिपाठी

 

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर। जन विश्वास यात्रा में उमड़ा जनसैलाब अप्रत्याशित रहा।अत्यंत सफल जन सभा के लिए भाजपा जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और समर्थकों का बहुत बहुत आभार। जन विश्वास यात्रा का स्वागत अंबेडकर नगर की सम्मानित जनता द्वारा अप्रत्याशित रूप से किया जाना यह प्रमाणित करता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद की पांचों विधानसभा की सीटें जनता पार्टी की झोली में डाले। उपरोक्त बातें भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष/मंडल प्रभारी की वर्चुअल बैठक को सम्बोधित करते हुए बृहस्पतिवार को कही।

उन्होंने कहा कि हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ योजना रचना बना कर पार्टी नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरी ऊर्जा के साथ पार्टी का कार्य और कार्यक्रम सम्पन्न कराना चाहिए। उन्होंने पार्टी की आगामी कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा के साथ करने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया।भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक के मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बूथ के 6 कार्यक्रम में से एक भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई  के जन्म दिन 25 दिसंबर का दिन जनपद के सभी बूथों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।बजिसके अन्तर्गत सभी बूथों पर भाजपा के नेता प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं से जनता को अवगत कराएंगे।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने सभी शक्ति केंद्रों पर पार्ट की सुझाव पेटिका लगवाया है।

जिसमे जनता अपनी सुझाव डालेगी।जनता की सुझाव के आधार पर भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि 24 दिसंबर से मोर्चों का सम्मेलन शुरू हो रहा है।वर्चुअल बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष रफत एजाज़, रमेश चंद्र गुप्त, राना रणधीर सिंह, मनोज मिश्र, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, संतोष कुशवाहा, जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह, बाबा राम शब्द यादव,सुरेश कन्नौजिया, दिलीप पटेल देव, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, रीतू बहल, जिला मंत्री संजय सिंह, पंकज वर्मा, विनय पाण्डेय, इंद्रेश निषाद, बहरि दर्शन राजभर,रिंकल सिंह, प्रेम शीला यादव, के के मिश्रा,

विकास मोदनवाल, शाश्वत मिश्रा, मनीष मिश्र, अनिल वर्मा, बजरंगी पाठक, सुधांशु त्रिपाठी, गौरव श्रीवास्तव, दिलीप तिवारी, आनन्द श्रीवास्ताव, अनुराग जायसवाल, अरविंद सिंह डिम्पू, राजेश सिंह बबलू,कपिल देव तिवारी, अनन्त राम मिश्र, डाक्टर शिव पूजन वर्मा, हरि दर्शन राजभर, सदाराम वर्मा,भगवान पाण्डेय, सुभाष वर्मा, राजेन्द्र निषाद, कुलदीप सिंह, सुग्रीव कन्नौजिया आदि शामिल रहे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel