
कृष्ण कुमार गिहार के समर्थकों ने हजारों मोटर साइकिल से सपा पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी का किया जोरदार स्वागत
बलरामपुर आगमन पर मुख्य अतिथि सपा पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी का हुआ जोरदार स्वागत
स्वतंत्र प्रभात
बलरामपुर जनपद के तहसील मुख्यालय के पास गोदाम बाग बहराइच रोड पर भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल की जयंती के अवसर पर सपाइयों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कृष्ण कुमार गिहार के समर्थकों ने हजारों मोटर साइकिल से व रोड के किनारे जगह-जगह पर सपा पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी का किया जोरदार स्वागत जिसमे मुख्य अतिथि सपा पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी रहे
कार्यक्रम की शुरुआत में ही मुख्य अतिथि सपा के पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी व सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी का माल्यार्पण कर सपा पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक व सपा पदाधिकारी व नेताओ ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के कार्यों के बारे में
लोगों को बताया मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम प्रसाद चौधरी द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा की सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बारे में बताया और कहा कि आज भारत की सरकार जिन लोगों के हाथ में हैं उन्होंने ऐसा कानून बनाया है कि किसान को अपने खेत में ही मजदूर बनकर रहना पड़ेगा। किसान 1 साल से आंदोलन कर रहा है लेकिन यह सरकार कुछ सुनने वाली नहीं है तुलसीपुर पूर्व
विधायक मकसूद खा ने कहां की जिस भारत का सपना सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देखा था उस भारत का सपना साकार करने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी पड़ेंगे सभा को संबोधित करते हुए सपा महिला राष्ट्रीय सचिव जेबा रिजवान ने कहा कि सरदार पटेल जी ने जो अखंड भारत का ख्वाब देखा था उसको आज कई हिस्सों में बांट दिया गया है यह समय है सरदार पटेल को इरादों में लाने का और हमे उम्मीद है
कि आप उनको इरादों में लाएंगे और 2022 का जंग लड़ेंगे पूर्व विधायक राम सागर अकेला ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के लोग इंसानों को इंसानों में नफरत फैला रहे हैं इस सरकार को हमें उखाड़ फेंकना है पूर्व पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने कहा सरदार पटेल के कार्यों को बताते हुए बताया की इस देश मे मुगलो,अंग्रेज आए सबने हमारी आजादी को छीना लेकिन हमने किसी की आजादी को नहीं छीना आज इस देश मे कोई अंग्रेज नहीं
आया आज कोई मुगल नहीं है आज इस देश के लोगों को अपने से ही खतरा है आज इस देश के संविधान को खतरा है इसलिए आज हम जो अलग-अलग पार्टियों में थे हम सब एक हो गए हैं और हम एक होकर लड़ेंगे और 2022 में भाजपा को उखाड़ कर फेंक देंगे और अखिलेश यादव की सरकार बनाएंगे पूर्व मंत्री एस पी यादव द्वारा सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की अमित शाह जी ने कहा है
कि दूरबीन लेकर देखने से अपराधी नहीं दिखेंगे जबकि अपराधियों के बगल ही बैठा था यह झूठों की सरकार है आज 7 साल हो गए 15 करोड़ नौकरियां चली गई ब्लॉकों और तहसील में लूटपाट हो रहे हैं पूरा त्राहि-त्राहि कर रहा है उत्तर प्रदेश पूरा जुल्म जाति से आज बगावत की स्थिति आ गई है इस अवसर पर पूर्व मंत्री एस पी यादव पूर्व सांसद रिजवान जहीर,पूर्व विधायक मकसूद खां, पूर्व विधायक जगराम पासवान पूर्व विधायक राम सागर अकेला
, सपा महिला राष्ट्रीय सचिव जेबा रिजवान,सपा जिला अध्यक्ष परशुराम वर्मा,नफीस मेकरानी पूर्व मंत्री वसीम खान,कृष्ण कुमार गिहार प्रदेश अध्यक्ष गिहार समाज,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनुराग यादव,जिला पंचायत सदस्य मुशीर पप्पू, पूर्व ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद,पूर्व युवजन सभा अध्यक्ष राकेश कुमार यादव,राजेश्वर मिश्रा,महेंद्र विक्रम अकेला,अंगद शरण गौतम,राजाराम गौतम,सपा महिला
जिला अध्यक्ष शबाना खान,राज कुमार गिहार,सचिन मिश्रा,फैसल रफीक,शानू,नील श्रीवास्तव,शिवा गिहार,गिरवर शिल्पकार,शक्ति चंद शिल्पकार, भानु प्रताप,शिल्पा राज,विजय यादव,नोमान हाशमी,संजय यादव,बहलोल नियाजी,एजाज मलिक,सहित सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता और भारी संख्या में आम जनमानस मौजूद रहा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List