
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी छात्र सभा की हुए बैठक
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पार्टी की मजबूती के लिए जुटने की अपील की।
स्वतंत्र प्रभात
मसौली बाराबंकी। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष आकाश यादव की अध्यक्षता एवं जैदपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास यादव के संचालन में समाजवादी छात्र सभा जैदपुर का संगठन विस्तार किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पार्टी की मजबूती के लिए जुटने की अपील की।
छात्र सभा का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष आकाश यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में छात्र, किसान , नवजवान सभी हताश व परेशान है और पूर्ववती अखिलेश सरकार की लोग राह देख रहे है। वर्ष 2022 में जुल्मी सरकार का मुकाबला रोजगार परक अखिलेश यादव की सरकार के बीच मे होगा और जनता ने पूरा मन बना लिया है कि इस बार सपा की ही सरकार बनेगी।
विधानसभा जैदपुर अध्यक्ष विकास यादव ने संगठन का विस्तार करते हुए मो. सुऐब को महासचिव, बलवंत यादव को कोषाध्यक्ष, रमन कुमार उपाध्यक्ष, नृपेंद्र कुमार ,देशराज यादव , गंगा राम यादव, मो. रिज़वान ,तौहीद हसन को सचिव, मो. सफी खान मो. रिज़वान कार्यकारिणी सदस्य, मो. अरमान को मसौली ब्लाक अध्यक्ष, रोहित यादव को सिदौर, मो.अब्दुल्ला को हरख ब्लाक अध्यक्ष को मनोनीत किया गया
इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता अशोक यादव, उपाध्यक्ष मोनू भाई, जिला कोषाध्यक्ष आनन्द भाई सहित तमात साथी एवं सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

Comment List