घर-घर पत्रक बाट कर सरकार की उपलब्धियां बताएंगे भाजपाई

घर-घर पत्रक बाट कर सरकार की उपलब्धियां बताएंगे भाजपाई

26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा व समर्पण अभियान

स्वतंत्र प्रभात 
 

कुशीनगर, उप्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिन और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरा होने पर पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा एवं समर्पण अभियान के अन्तर्गत भाजपा नेता और कार्यकर्ता 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रत्येक बूथ पर घर-घर सम्पर्क कर योगी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक वितरण करेंगे।

 उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने दी।

उन्होंने बताया कि घर घर महासम्पर्क अभियान की शुरुआत 26 सितम्बर को जनपद के विभिन्न स्थानों से पार्टी के प्रमुख नेता और पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।

पार्टी की योजनानुसार रविवार को जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र तमकुहीराज, पूर्व विधायक डॉ पी के राय तरया, सांसद देवरिया डॉ रमापति राम त्रिपाठी सलेमगढ़ बाजार, सांसद कुशीनगर विजय दूबे रामकोला, फाजिलनगर विधायक गंगा सिंह कुशवाहा नारायनपुर, कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी अन्ध्या,हाटा विधायक पवन केडिया हाटा नगर, कैबिनेट मंत्री और पडरौना विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य पडरौना नगर, खड्डा विधायक जटाशंकर मणि त्रिपाठी रामपुर गोनहां से महासम्पर्क अभियान की शुरुआत करेंगे।

 इसी तरह जिला महामंत्री राणा प्रताप राव मथौली बाजार, सुदर्शन पाल मंशाछापर, विवेकानंद पाण्डेय नौरंगिया बाजार, सन्तोष दत्त राय जोकवा बाजार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश शाही सुकरौली बाजार, डॉ वीना गुप्ता फाजिलनगर, संयोजक ओमप्रकाश मिश्र गुरवलिया बाजार, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र शिवपुर बाजार, जगदम्बा सिंह सपहां, क्षेत्रीय कार्यालय मंत्री सत्येंद्र मिश्र इन्द्रा बाजार फाजिलनगर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन पुरैना कटया, क्षेत्रीय मंत्री मोहन चौहान विशुनपुरा, देवरिया कसया सहकारी बैंक अध्यक्ष लल्लन मिश्र सेमरा पडरौना, क्षेत्रीय संयोजक अजय तिवारी सेवरहीं, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा परसौनी तमकुहीराज और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अतुल सिंह कप्तानगंज में घर-घर पत्रक बांटकर अभियान का आगाज करेंगे।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel