बार एसोसिएशन के चुनाव में इंद्रेश तिवारी बने अध्यक्ष

इस प्रकार इंद्रेश कुमार तिवारी 16 वोटों से विजई घोषित किए गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर बाबूराम वर्मा 91 वोटों से विजई घोषित किए गए

कादीपुर, सुलतानपुर
बार एसोसिएशन कादीपुर के वार्षिक चुनाव मे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इंद्रेश कुमार तिवारी ने 127 मत प्राप्त कर विजय श्री हासिल की। वहीं पर उनके निकटतम प्रतिद्वंदी के के तिवारी को 111 वोट प्राप्त हुए। रामदेव यादव 59 वोट पाकर  तीसरे स्थान पर एवं दिनेश प्रताप शुक्ल 12 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे ।
इस प्रकार इंद्रेश कुमार तिवारी 16 वोटों से विजई घोषित किए गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर बाबूराम वर्मा 91 वोटों से विजई घोषित किए गए। श्री वर्मा को 195 एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी योगेश को 104 मत मिले। सचिव पद पर परमेश्वर दास 168 मत प्राप्त कर 27 मतों से विजय हुये।
उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लालचंद शुक्ल को 141 मत मिले । सह सचिव कल्याण नीति के पद पर राजाराम तिवारी 21 मतों से विजय हुये। श्री तिवारी को 115 एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश कुमार व ज्ञान प्रकाश को 94-94 मत प्राप्त मिले। शेष कार्यकारिणी का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ था। इस प्रकार चुनी गई नई कार्यकारिणी में इंद्रेश कुमार तिवारी अध्यक्ष, बाबूराम वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं दिनेश कुमार दुबे, बृजेंद्र प्रताप सिंह मध्यम उपाध्यक्ष तथा जितेंद्र एवं संत राम निषाद कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए।
परमेश्वर दास सचिव तथा भुईजीत शुक्ल सह सचिव प्रशासन ,राजाराम तिवारी सह सचिव कल्याण निधि एवम राजेश कुमार सिंह सह सचिव पुस्तकालय तथा मनोज कुमार सिंह कोषाध्यक्ष चुने गए। दिनेश चंद्र मिश्र, दयाशंकर मिश्र, अजय कुमार श्रीवास्तव, झारी प्रसाद, संजय कुमार सिंह, धीरेंद्र बहादुर सिंह वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी व कुंभज तिवारी, हरिश्चंद्र, सच्चिदानंद, नितेश पांडे, कैलाश शंकर, देवेंद्र कुमार पांडे, कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी चुने गए।

About The Author: Swatantra Prabhat