
विद्यावती यादव बनी ग्राम सभा ऐहार की ग्राम प्रधान
On
प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने जनता के दिलों को जीता लालगंज-रायबरेली ग्राम पंचायत ऐहार प्रधान पद के ऐतिहासिक जीत दर्ज की राजेश फौजी देश की सेवा कर अपने गांव वापस आये राजेश फौजी ने जनता के दिलों को जीता और ग्राम प्रधान पद की दावेदारी की जिसमें जनता के दिलों को जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल
प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने जनता के दिलों को जीता
लालगंज-रायबरेली
ग्राम पंचायत ऐहार प्रधान पद के ऐतिहासिक जीत दर्ज की राजेश फौजी देश की सेवा कर अपने गांव वापस आये राजेश फौजी ने जनता के दिलों को जीता और ग्राम प्रधान पद की दावेदारी की जिसमें जनता के दिलों को जीतकर ऐतिहासिक जीत हासिल की राजेश फौजी ने जिस साधारण तरीके से लोगों से संपर्क करते हुए अपनी पैठ जनता के बीच बनाई और लोगों में लोकप्रियता कायम करते हुए
आम जनमानस में चुनाव प्रचार प्रारंभ किया और अपने प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की और दीपू गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि विकास की जीत हुई और सर्व समाज की जीत हुई है। राजेश फौजी ने जीत का श्रेय अपनी ग्राम सभा की जनता को देते हुए उन्होंने विश्वास दिलाया कि अपने उनके हर मंसूबों में खरा उतरने का प्रयास करूंगा और ग्राम सभा में विकास की एक अलग अलख जगाई जाएगी एवं जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्रदान किया
इस मौके पर उनके समर्थक भारी संख्या में उनके आवास पूरे करवती मजरे ऐहार निकट रेलकोच फैक्ट्री पहुंचकर माला पहनाकर स्वागत किया समर्थकों का हुजूम इकट्ठा देखकर ग्राम प्रधान विद्यावती यादव व प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी खुशी से झूम उठे और जनता का आशीर्वाद लेकर पांच साल लोगों के दुख सुख में साथ देने का वादा किया इसी आशीर्वाद से जनता के बीच पांच साल कार्य करने का मौका मिला जनता के हर मंसूबों पर खरा उतरने का पूरा जोर करूंगा।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

18 Mar 2023 08:25:24
पूरे भारत में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। बता देंकि इस समय बेमौसम की बरसात...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
भारत
खबरें

Comment List