पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतना पार्टी का लक्ष्य – अमित वर्मा

पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतना पार्टी का लक्ष्य – अमित वर्मा

पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए 6 सदस्यीय चयन समिति का गठन स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकरनगर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिले की सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लडेगी और जिताऊ प्रत्याशी को वरीयता दी

पंचायत चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए 6 सदस्यीय चयन समिति का गठन

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकरनगर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिले की सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लडेगी और जिताऊ प्रत्याशी को वरीयता दी जायेगी। उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेन्द्र ने कही।

उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना पार्टी का लक्ष्य है।जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राम कुमार पाल ने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मजबूत हौसले के बलबूते कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव में अपनी जोरदार उपस्थित दर्ज करायेगी।वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला, पी सी सी सदस्य सुनील मिश्र और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल वर्मा ने कहा प्रत्येक दशा में पंचायत चुनाव के समस्त कांग्रेसजन ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सक्रियता बढाकर आमजनमानस के हित के लिए संघर्ष करे।

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र ने बताया आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा “जितेन्द्र” की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव के सन्दर्भ में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में प्रत्याशी चयन के लिए 6 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया। चयन समिति में रवीश शुक्ला, अमित जायसवाल, गुलाम रसूल छोटू, अख्तर अली, विशाल वर्मा, अमित कुमार यादव “संजय” है।

कार्यक्रम को प्रमुख रुप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ला, जिला प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू”, सुखीलाल वर्मा, सुनील मिश्र, कृष्णावती निषाद, रवीश शुक्ला, अमित जायसवाल, गुलाम रसूल छोटू, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी, अख्तर अली, अमित कुमार यादव “संजय”, रेहाना बानो, राम जी वर्मा, रीतेश तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, मो इलियास, मो आरिफ, अरविन्द वर्मा, मस्तराम शर्मा ने संबोधित किया और दर्जनों कांग्रेस जन रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel