आसाम BTC चुनाव 40 में से कांग्रेस के हिस्से में आई 1 सीट और कुछ घंटों में वह भी हो गई छूमंतर

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव हो या फिर नगर निगम चुनाव, कांग्रेस हर जगह एक जैसा ही प्रदर्शन कर रही है। मतलब ये कि उसे हर जगह ही मायूसी ही हाथ लग रही है। हैदराबाद नगर निगम, गोवा जिला पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की हर चुनाव

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव हो या फिर नगर निगम चुनाव, कांग्रेस हर जगह एक जैसा ही प्रदर्शन कर रही है। मतलब ये कि उसे हर जगह ही मायूसी ही हाथ लग रही है। हैदराबाद नगर निगम, गोवा जिला पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की हर चुनाव में बल्ले-बल्ले हो रही है। बता दें कि असम के Bodoland Territorial Council (BTC)’ के में कांग्रेस ने मात्र 1 सीट जीती थी, लेकिन कुछ देर बाद ही जीता हुआ उम्मीदवार भाजपा का दामन थाम बैठा।

इससे कांग्रेस के खाते में अब शून्य सीटें हो गई हैं। बता दें कि सुजल सिंघा के भाजपा में आने से इस तरह से BTC में भाजपा के सीटों की संख्या बढ़ कर 10 हो गई है जोकि पहले 9 थी।  गौरतलब है कि NDA पूर्ण बहुमत के साथ असम के BTC परिषद का गठन करने जा रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat