गोपालगंज- बिहार- मिंज स्टेडियम में वेटरन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

गोपालगंज- बिहार- मिंज स्टेडियम में वेटरन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

गोपालगंज- बिहार- मिंज स्टेडियम में वेटरन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन


आजादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन गोपालगंज द्वारा आयोजित वेटरन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज सुबह 7 बजे मिंज स्टेडियम में शानदार आगाज हुआ।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गोपालगंज डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार  सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार एवं सदर एसडीपीओ संजीव कुमार सिंह जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

जिला पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा बताया कि इस टूर्नामेंट में 4 टीम भाग ले रही है जो इस प्रकार है। जिला प्रशासन एकादश,पुलिस प्रशासन एकादश,जनप्रतिनिधि एकादश और जनता एकादश। आज उद्घाटन मुकाबला जिला प्रशासन एकादश बनाम पुलिस प्रशासन एकादश के बीच खेला गया। जिसमें प्रशासन एकादश के कप्तान जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
यह मुकाबला 12 -12ओवर का खेला गया। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस एकादश के दोनों सलामी बल्लेबाज थानाध्यक्ष किरण शंकर और प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर बिट्टू विकाश ने काफी तेज बलेबाजी की। बिट्टू विकाश ने 39  गेंद में शानदार 112 रन बनाए जिसमें 12 छक्के और 8 चौके शामिल थे।किरण शंकर ने 5 रन,विशाल आनंद 5 रन ,वीरेंद्र सिंह ने 2 रन तथा नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने 2 रन बनाकर नाबाद रहे।वही अतरिक्त में 12 रन बने।

इस प्रकार निर्धारित 12 ओवर में पुलिस प्रशासन एकादश की टीम ने 138 रन बनाए।वही जिला प्रशासन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए राजीव मिश्रा ने 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट,अंशु मणि ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए।बाकी सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए।जवाबी पारी खेलने उतरी जिला प्रशासन के दोनों सलामी बल्लेबाज सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार और प्रदीप कुमार ने शानदार और तेज बल्लेबाजी शुरू की।

एक वक्त जिला प्रशासन एकादश की टीम ने 6 ओवर में 81 रन बना दिए थे।उसके बाद उनके विकेट लगातार गिरे और जिला प्रशासन एकादश की टीम निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान  126 रन ही बना सकी और मैच को 12 रन से गवां दिया।जिला प्रशासन एकादश की ओर से सर्वाधिक रन प्रदीप कुमार1 ने 32 गेंद में 68 रन बनाए जिसमें 6 छक्के तथा 4 चौके शामिल थे।दूसरे सलामी बल्लेबाज सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने 16 रन बनाए जिसमें 3 चौके शामिल थे।

उसके बाद के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।अतरिक्त के रूप में 40 रन मिले उसके बाद भी जिला प्रशासन एकादश की टीम मैच को 12 रन से हार गई।पुलिस प्रशासन एकादश के गेंदबाज बिट्टू विकाश ने 3 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट,विकाश ने 2ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिए।इस प्रकार पुलिस प्रशासन एकादश की टीम मैच को 12 रन से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पुलिस प्रशासन एकादश के शतकवीर बल्लेबाज बिट्टू विकाश को जिला परिषद् अध्यक्ष सुभाष सिंह,सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार और सदर एसडीपीओ संजीव कुमार तथा अमित सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।

अंपायर की भूमिका में दीपक शर्मा,और मुकुल तिवारी थे।वही कॉमेंटेटर के रूप में अमित सिंह तथा स्कोरर प्रेम और रोहित थे।मैच के दौरान प्रमुख संघ के अध्यक्ष और उचकगांव प्रमुख विश्वजीत यादव आयुष,पंकज,अमन,अनवर,नितेश,संग्राम सिंह,और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel