डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बी.सी. क्लब को हरा इलेवन ब्रदर्स बनी विजेता
On
जैदपुर-बाराबंकी। नगर पंचायत जैदपुर के मोहल्ला महमूदपुर में स्व0 चेयरमैन सिराज अहमद व छोटी शाह गुप्ता मेमोरियल डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के सम्भावित उम्मीदवार अबू उमैर अंसारी, शिव कुमार गुप्ता व मास्टर मिनहाज द्वारा फीता काटकर किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच
जैदपुर-बाराबंकी।
नगर पंचायत जैदपुर के मोहल्ला महमूदपुर में स्व0 चेयरमैन सिराज अहमद व छोटी शाह गुप्ता मेमोरियल डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के सम्भावित उम्मीदवार अबू उमैर अंसारी, शिव कुमार गुप्ता व मास्टर मिनहाज द्वारा फीता काटकर किया गया।
क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बी.सी. क्रिकेट क्लब व इलेवन ब्रदर्स के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बी.सी. क्लब की टीम निर्धारित आठ ओवर में मात्र चालिस रन ही बना सकी। जिसे इलेवन ब्रदर्स की टीम ने मात्र 5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुख्य अतिथि उमैर अंसारी द्वारा विजेता टीम को ट्राफी व 8 हजार रुपये व रनर टीम को 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर उमैर अंसारी द्वारा शिव कुमार गुप्ता, मिनहाज अंसारी, मो० आमीन, दिनेश गुप्ता, सलाहुद्दीन अंसारी को माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट कमेटी के आयोजक सभासद सुफयान अंसारी, हुरैरा व शुऐब राइन के द्वारा सभी महमानों का फूल माला पहनाकर व आतिशबाजी की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एडवोकेट अली गदीर रिजवी, फरमान नेता, इस्लामुद्दीन, कय्यूम जोगी, इस्लाम, डाक्टर सलीम, मुजीब अंसारी, नूरुद्दीन, मास्टर साबिर, सभासद कमल राजपूत, मुन्ना, सगीर, जामिन, बदरुद्दीन, सबीब अंसारी, सभासद डाक्टर जे पी वर्मा, कामिल रिजवी, मो०अहमद फैसल, समीर रिजवी, परवेज आलम, सभासद अबसार सहित भारी संख्या में दर्शक व समर्थक मौजूद थे। सुरक्षा के दृष्टिगत जैदपुर कोतवाली के सिपाही रोहित सिंह, प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Feb 2025 20:27:43
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...
अंतर्राष्ट्रीय
07 Feb 2025 16:56:10
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स - हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...
Online Channel

खबरें

Comment List