क्या, इस बार रिपब्लिक डे पर जीत का तोहफा देगी टीम इंडिया…

क्या, इस बार रिपब्लिक डे पर जीत का तोहफा देगी टीम इंडिया…

स्वतंत्र प्रभात – न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। भारत ने शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में कीवियों की मात देकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरा टी-20 मैच कल यानी रविवार 26 जनवरी को इसी मैदान पर

स्वतंत्र प्रभात –

न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं। भारत ने शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में कीवियों की मात देकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरा टी-20 मैच कल यानी रविवार 26 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर भारत टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बढ़त को और भी मजबूत करना चाहेगा।

टीम इंडिया 26 जनवरी के दिन जीत का तोहफा दे सकती है। इससे पहले भारत को 26 जनवरी के दिन 2019 में जीत मिली थी तब उसने न्यूजीलैंड को ही माउंट माउंगानुई वनडे मैच में 90 रनों से हराया था। सीमित प्रारूपों की बात करें तो यह भारत की 26 जनवरी के दिन दूसरी जीत थी, लेकिन कल न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मैच में मात देकर भारत इस दिन अपनी तीसरी जीत दर्ज कर सकता है।

गणतंत्र दिवस के दिन टीम इंडिया का रिकॉर्ड:-

गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की बात करें, तो इस दिन 1986 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। फिर 26 जनवरी 2000 को एडिलेड वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 152 रनों से हराया था, जबकि इसी दिन 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे बेनतीजा रहा था। इसके बाद 2019 में 26 जनवरी को माउंट माउंगानुई में भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 90 रनों से हराया था।

26 जनवरी 2016 को टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हराया था। अगले साल (2017) 26 जनवरी को टीम इंडिया कानपुर में इंग्लैंड से 7 विकेट से हार गई थी।

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे) 26 जनवरी 1986 ऑस्ट्रेलिया 36 रनों से जीता
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे) 26 जनवरी 2000 ऑस्ट्रेलिया 152 रनों से जीता
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (वनडे) 26 जनवरी 2015 वनडे मैच बेनतीजा
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (टी-20) 26 जनवरी 2016 भारत 37 रनों से जीता
  • भारत बनाम इंग्लैंड (टी-20) 26 जनवरी 2017 इंग्लैंड 7 विकेट से जीता
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड (वनडे) 26 जनवरी 2019 भारत 90 रनों से जीता

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा टी-20 मुकाबला ऑकलैंड के इडेन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12।20 बजे शुरू होगा। टॉस 11।50 बजे किया जाएगा।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel