
अरई आदर्श क्लब मेजा की टीम ने जीता वॉलीबाल का खिताब.
देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी की टीम बनी उपविजेता
प्रयागराज:
डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल एसोसिएशन,प्रयागराज के तत्वावधान में स्थानीय उपरौध वालीबॉल क्लब के सौजन्य से गांव कोसड़ा खुर्द,हाटा के पावर हाउस मैदान पर तीन दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मैच का मुकाबला देव स्पोर्ट्स एकेडमी नैनी और अरई आदर्श क्लब मेजा के बीच हुआ।
जिसमें अरई आदर्श क्लब मेजा ने देव स्पोर्ट्स एकेडमी छात्रावास की टीम को 25-21, 22-25 व 25-17 अंकों से हराकर वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली। इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल के मैचों में देव स्पोर्ट्स एकेडमी ने वाराणसी क्लब को 25-21 और 25-19 अंकों से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में अरई आदर्श क्लब मेजा ने पुलिस लाइंस प्रयागराज की टीम को 25-23 और 25-22 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
प्रतियोगिता में अल्ताफ अली, एस.के.सचान, मुकेश शुक्ला, संतोष भास्कर और कुंवर बहादुर सिंह आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की। जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय तथा पूर्व क्रीडा अधिकारी के.पी.सिंह ने क्रमशः विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने कार्यक्रम का संचालन किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष पन्नालाल एडवोकेट ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम अरई आदर्श क्लब मेजा को 7000 रुपया तथा उपविजेता टीम देव स्पोर्ट्स एकेडमी को 5000 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। आयोजन समिति की ओर से कुँवर बहादुर ने आये हुए समस्त अतिथियों का स्वागत किया।
देर रात्रि खेले गए फाइनल मैच की व समापन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी एजीयूपी अजय राय, प्रभाकर चौबे, ठाकुर प्रसाद यादव, विजय कुमार सिंह प्रधान हाटा, प्रेम शंकर द्विवेदी प्रधान कोसड़ा खुर्द, अखिलेश कुमार सिंह, श्यामसूरत सिंह, सत्य नारायण द्विवेदी, राज नारायण सिंह, कमल बहादुर सिंह, समर बहादुर सिंह आदि ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List