
असम की बेटी को भारतीय टेबल टेनिस के प्रशिक्षक नियुक्त
असम की बेटी को भारतीय टेबल टेनिस के प्रशिक्षक नियुक्त
असम के विश्वनाथ जिले से राजेश घोष की खास रिपोर्ट
असम की बेटी पूर्व भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा बोड़वा मेहता जी को भारतीय टेबल टेनिस दल की प्रशिक्षक की भाड़ दिया गया है . आने वाली 28 सितंबर से 25 वी आई टी टी एप एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए जो भारतीय टेबल टेनिस दल की घोषणा हुई है
उस दल की प्रशिक्षक की दायित्व अर्पण किया गया है असम की अर्जुन पुरस्कार प्राप्त बेटी को . मोनालिसा जी के साथ साथ ओरोप बांसा जी को भी प्रशिक्षक की दायित्व दिया गया है . गौर करने वाली बात है कि इस दल में जी साथियन , शरथ कमल की तरह देश की बहुत बड़ी खिलाड़ी भी शामिल है .
मोनालिसा बुढ़वा जी देश की इतनी बड़ी अर्थात प्रशिक्षक पद लेने से पहले वह पहले बहुत बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीत चुके थे . उनको यह दायित्व अर्पण करने के बाद असम टेबल टेनिस बोर्ड भी बहुत खुश है और और उन्होंने 1987 सन में अर्जुन पुरस्कार मिलने वक्त असम टेबल टेनिस वोट जैसे खुश हुआ था उसी तरह इस बार भी बहुत ही खुश है .
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List