जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में संपन्न

जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में संपन्न

प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में आयोजित किया गया।


 स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किए जाने व उनकी की प्रतिभा को निखारने के लिए  समस्त विकास खंडों में खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न कराने के पश्चात जनपद स्तरीय एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम बलरामपुर में आयोजित किया गया।

एक दिवसीय जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान पचपेड़वा के प्रधानाचार्य श्री रामकृपाल शुक्ल जी द्वारा किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता अपने 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में विंकल यादव प्रथम स्थान व बालिका वर्ग में एंजेल वर्मा प्रथम स्थान, 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में विंकल यादव प्रथम स्थान व बालिका वर्ग में एंजेल वर्मा प्रथम स्थान, 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में 

रजत सिंह प्रथम स्थान, 800 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रमोद कुमार प्रथम स्थान, ऊंची कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अनामिका प्रथम स्थान व बालक वर्ग में सुधांशु नाथ प्रथम स्थान, डिस्कस थ्रो में बालक वर्ग में विमल नाथ प्रथम स्थान, कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पचपेड़वा की टीम ने प्रथम स्थान व उतरौला की टीम ने द्वितीय स्थान, बालिका वर्ग में पचपेड़वा की टीम ने प्रथम स्थान व उतरौला की टीम में द्वितीय स्थान, कुश्ती प्रतियोगिता में


 बालक वर्ग में मुरारी यादव ने प्रथम स्थान, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पचपेड़वा की टीम ने प्रथम स्थान व तुलसीपुर की टीम ने द्वितीय स्थान, भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सलमान शेख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों व विजेता व उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नेहा बंधू और माननीय राज्य मंत्री प्रतिनिधि श्री राकेश गुप्ता द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।


इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाने गया है सबसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म है, सभी खिलाड़ियों को युवा कल्याण विभाग द्वारा उच्च स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ ही हर संभव मदद दी जाएगी।


इस अवसर पर व्यायाम प्रशिक्षक तरुण तिवारी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्वेता सिंह, स्वाति सिंह, विकास सिंह, शक्ति मिश्रा ,ज्ञान बाबू तिवारी,शबाना खातून, कनिष्ठ सहायक रजा इमाम रिजवी, शांति शुक्ल, पीआरडी जवान ठाकुर प्रसाद पांडे, अंकित पांडे पस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel