
फिट इंडिया” अभियान के तहत रेलगांव स्टेडियम में फिटनेस कैंप आयोजित।
स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज। युवा मामलों और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए फिट इंडिया अभियान के तहत दिसंबर 2020 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस “फिट
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज।
युवा मामलों और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे देश में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए फिट इंडिया अभियान के तहत दिसंबर 2020 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस “फिट इंडिया” अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। इसके तहत कई फिटनेस संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना का क्रियांवयन किया जा रहा है।
अभियान में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सूबेदारगंज स्थित रेलगांव स्टेडियम में सुबह 10 से 11-00 बजे तक “फिटनेस का डोज़ अधा घांटा रोज” कार्यक्रम के तहत एक फिटनेस कैंप आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य बुनियादी अभ्यासों की मदद से फिटनेस को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर श्री रविंद्र वर्मा प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, श्री शरद मेहता प्रमुख मुख्य इंजीनियर (अध्यक्ष एनसीआर एसए ), श्री अजय माथुर प्रमुख वित्त सलाहकार श्री अरुण कुमार प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, श्री अंकुर चन्द्रा उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (महासचिव एनसीआरएसए), श्री विजय कुमार उप सचिव, महाप्रबंधक (संयुक्त सचिव एनसीआर एसए) और रेल सुरक्षा बल मुख्यालय के तीस अधिकारियों ने सहभागिता की। तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कोच श्री महेश यादव और श्री कृष्णानंद त्रिपाठी आवश्यक प्रशिक्षण एवं सहायता प्रदान करने के लिए उपस्थित थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List