प्रीति जिंटा ने शेयर की अपने बच्चे की झलक

प्रीति जिंटा ने शेयर की अपने बच्चे की झलक

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हाल ही में  सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं


बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हाल ही में  सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी कि उनके दो बच्चे हुए हैं जिनका नाम उन्होंने जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ रखा है। हालांकि अब  46 साल की प्रीति ने अपने नये सोशल पोस्ट में अपने एक बच्चे की पहली झलक दिखाई है।  मालूम हो कि प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ संग शादी की थी। फोटो में प्रीति अपने बच्चों को अपने सीने से लगाए दिख रही हैं।

शेयर की बच्चे की पहली झलक
 प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के साथ जो फोटो शेयर की हैं उसमें आप देख सकते हैं कि लाइट ब्लू रंग के कबल में लिपटा उनका बेबी उनके सीने से लग कर सो रहा है। प्रीति के कंधे पर बर्प का कपड़ा भी दिख रहा है। फोटो में उनके बेबी का फेस तो नहीं दिख रहा, लेकिन अपने बेबी को बाहों में भरकर प्रीति जरूर खुश दिखाई दे रही हैं। बच्चे की पहली झलक दिखाते हुए प्रीति कैप्शन में लिखती हैं -बर्प क्लॉथ्स, डायपर्स एंड बेबीज... आई एम लव इट ऑल #टिंग।"

प्रीति जिंटा ने शेयर की अपने बच्चे की झलक

जल्द होगी फिल्मों में वापसी
काम की बात करें तो प्रीति जिंटा लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं। हालांकि उनके बॉलीवुड वापसी को लेकर ऐसी खबरें हैं कि वह जल्द ही फिल्म मेकर्स दानिश रेंजू की अनटाइटल्ड फिल्म के साथ वापसी करने जा रही हैं। ये फिल्म कश्मीर पर आधारित है, जिसमें प्रीति एक साहसी कश्मीपी मां का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा खबरें हैं कि प्रीति फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आ सकती हैं। करण जौहर की इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

ऐसे दी थी मां बनने की जानकारी
बता दें कि प्रीति जब सेरोग्रेसी जरिए मां बनी थी तो उन्होंने इस गुडन्यूज शेयर करते हुए लिखा, मैं आज आप सभी के साथ अच्छी खबर शेयर करना चाहती थी। जीन और मैं बहुत खुश हैं। हम अपने परिवार में अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडइनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का स्वागत करते हैं। हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे सरोगेट को दिल से धन्यवाद। ढेर सारा प्यार - जीन, प्रीति, जय और जिया।'

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel