हैड्स टू केयर सोसायटी ने देशी द कश्मीर फाइल

हैड्स टू केयर सोसायटी ने देशी द कश्मीर फाइल

हैड्स टू केयर सोसायटी ने देशी द कश्मीर फाइल


सहारनपुर।

 हैंड्स टू केयर वेलफेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड सहारनपुर द्वारा आज पूरी टीम के साथ परिवार सहित ’द कश्मीर फाइल्स’ मूवी देखने का मौका मिला । अध्यक्ष परम बत्रा ने बताया की बहुत ही बावुक और दिल को शू लेने वाली है 

यह मूवी जिन लोगो ने उस समय ये कष्ट झेले बहुत ही दुख दाई है और हमे और हम सबके बच्चो को इन सच्चाई का पता होना चाहिए। कोषाध्यक्ष विजय दत्ता ने बताया की हम एसी पिक्चर का समर्थन करते है और आगे भी ऐसी पिक्चर पूरी टीम के साथ ही देखेंगे ।

 हैंड्स टू केयर की और से नमन सचदेवा , अंकित अरोड़ा, अमन बब्बर, जितेंद्र पल सिंह , सोनू कुकरेजा, प्रिंस सचदेवा , संदीप शर्मा, हरप्रीत खुराना , मोहिंदर पाल सिंह बत्रा , इंद्रजीत सिंह बत्रा , प्रीतम सिंह , विराग बेदी , श्वेता बेदी , सरोज सचदेवा , रिंपल बत्रा , रविंद्र कौर, शिवांगी बब्बर, निकिता अरोड़ा, दीपिका खुराना , नेहा दत्ता, दुर्गा , निशा कुकरेजा और सिमरन सचदेवा आदि मोजूद रहे ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel