भोजपुरी फिल्म ‘रज्जो रानी’ का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न

भोजपुरी फिल्म ‘रज्जो रानी’ का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न

एस० आर० म्यूजिक स्टूडियो, मोतीलाल नगर, गोरेगांव (पश्चिम) मुम्बई में पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म-‘रज्जो रानी’ का संगीतमय मुहूर्त संगीतकार अमन श्लोक के संगीत निर्देशन में खुशबू जैन द्वारा गाये गीत की रिकॉर्डिंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अभिनेता हैदर काज़मी, राम मिश्रा, राहुल प्रजापति, विशाल प्रजापति भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मोती बी०

एस० आर० म्यूजिक स्टूडियो, मोतीलाल नगर, गोरेगांव (पश्चिम) मुम्बई में पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म-‘रज्जो रानी’ का संगीतमय मुहूर्त संगीतकार अमन श्लोक के संगीत निर्देशन में खुशबू जैन द्वारा गाये गीत की रिकॉर्डिंग के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अभिनेता हैदर काज़मी, राम मिश्रा, राहुल प्रजापति, विशाल प्रजापति भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
भोजपुरी फिल्म ‘रज्जो रानी’ का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न
मोती बी० ए० और एम० मुकेश कुमार वैरागी आर्ट के बैनर तले बनने वाली इस भोजपुरी फिल्म के लेखक व निर्देशक शिवराम यादव, संवाद लेखक मनोज पाण्डेय और एडिटर गोविंद दुबे हैं। कुल आठ मधुर गीतों से सजी इस फिल्म केगीतकार राजेश मिश्रा, प्यारेलाल यादव ‘कवि’ और अरविंद तिवारी हैं। कलाकारों और शेष तकनीशियनों की चयन प्रक्रिया जारी है। मुकेश कुमार वैरागी की यह फिल्म भारत सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम को बल देनेवाले कथानक पर आधारित है।
Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel