समाज सेवी फैसल सिद्दीकी लगातार कर रहे हैं गरीबों की सहायता

समाज सेवी फैसल सिद्दीकी लगातार कर रहे हैं गरीबों की सहायता

◆रक्त दान करके लगातार समाज सेवा करते रहते हैं फैसल सिद्दीकी ◆पूरे लाक डाउन के दौरान लगातार गरीबों मजलूमों के परिवारों की सभी प्रकार से सेवा कर रहे हैं समाजसेवी रिपोर्ट _मनोज त्रिपाठी अम्बेडकरनगर, 08 अप्रैल। कोरोना वायरस (कोविड-19) आज समूचे विश्व में अपना कहर बरपा रहा है, जिसके बचाव के लिए पूरे देश मे

◆रक्त दान करके लगातार समाज सेवा करते रहते हैं फैसल सिद्दीकी

◆पूरे लाक डाउन के दौरान लगातार गरीबों मजलूमों के परिवारों की सभी प्रकार से सेवा कर रहे हैं समाजसेवी

रिपोर्ट _मनोज त्रिपाठी
अम्बेडकरनगर, 08 अप्रैल। कोरोना वायरस (कोविड-19) आज समूचे विश्व में अपना कहर बरपा रहा है, जिसके बचाव के लिए पूरे देश मे लाक डाउन लागू है। ऐसे में देखा जाय तो गरीबों, मजलूमो को वास्तविक रूप से सहारे की अत्यन्त आवश्यकता है।

इस दौरान नगर के समाजसेवी फैसल सिद्दीकी जो कि एक समाज सेवी हैं, बराबर गरीबों की आवश्यकतानुसार रक्तदान करके सुर्खियों में बने रहते हैं। इस लाक डाउन के दौरान फैसल सिद्दीकी ने एक बार पुनः मानवता की मिसाल पेश की है। आज फैसल सिद्दीकी द्वारा हीरापुर मोहल्ले में रहने वाले ऐसे लोग जिनके घरों में खने के लिए कुछ भी नही था, उनके घर जाकर भोजन करवाया और राशन का सामान भी दिया।

फैसल सिद्दीकी पूरे लाक डाउन में लगातार जिला अस्पताल रोड पर गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन एवं खाद्य सामग्री वितरित करवा रहै। समाजसेवी फैसल सिद्दीकी

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel