सिटी इंटर कॉलेज के संस्कृत प्रवक्ता अभय कोरी के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार दी गई
दलित विरोधी जाति सूचक गालियां हुई पिटाई प्रशासन मौन
स्वतंत्र प्रभात
अभय कोरी विद्यार्थियों के प्रति अपने लगाओ को नहीं रोक सके और बच्चों को दिन प्रतिदिन शिक्षा देने का कार्य कर रहे थे उसके बावजूद भी सामंतवादी लोगों की गुस्सा शांत नहीं हुई तो उन्होंने अभय कोरी के सर पर रखी हुई शिखा को कटवा दिया इस संबंध में अभय कोरी ने लिखित शिकायत देकर प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है वही अभय कोरी ने अपने आंखों से छलकते हुए आसुओं के साथ बताया कि मुझे इस कॉलेज में बड़ी घड़ा की नजर से देखा जा रहा है और हमारा वेतन भी रुकवा दिया गया हैतो वहीं अभय कोरी ने बताया है कि हमारे साथ हो रहे अत्याचार में सबसे ज्यादा संलिप्त प्रिंसिपल भी है क्योंकि प्रिंसिपल के ज्वाइन हुए 2021 में और हमारे साथ अत्याचार पिछले 4 वर्षों से हो रहा था तो आखिरकार यह पूरा मामला प्रिंसिपल को कैसे पता यह सोचने वाली बात होगी तो कहीं ना कहीं तो प्रिंसिपल का का बहुत बड़ा हाथ है हम को फसाने के लिए जबकि प्रिंसिपल भी ऐसी कास्ट से आते हैं फिर भी वह हमारा साथ नहीं दे रहे सामंतवादी का साथ दे रहे हैं क्या कुछ कहा भी अभय कोरी ने अपने छलकते हुए आंसुओं के साथ अपना दुख दर्द बयान किया

Comment List