कौशल दीक्षान्त समारोह धूमधाम से मनाया गया
जन शिक्षण संस्थान के 600 से अधिक युवाओं को दी गयी कौशल उपाधि जन शिक्षण संस्थान के 600 से अधिक युवाओं को दी गयी कौशल उपाधि
स्वतंत्र प्रभात
एडमिनिस्ट्रेशन) एस॰जी॰पी॰जी॰आई॰ ने चिकित्सकीय क्षेत्र में कौशल विकास की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय विकास मिशन को बहुत ही सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के साथ शिक्षा एवं उच्चशिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों की आवश्यकता देश एवं समाज के सर्वांगीण विकास मे महत्वपूर्ण है । इण्डियन ओवरसीज बैंक की पूर्व मुख्य प्रबंधक एवं जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर के प्रबंध मण्डल की सदस्य डा0 आरती धस्माना ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया व उन्हें महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए अधिक से अधिक स्वरोजगार पर जोडने का बल दिया। इस अवसर पर वर्चस्व वेलफेयर सोसइटी की अध्यक्ष प्रतिभा बालियान, श्रीमती आषा राय, आस्था सेवा संस्थान, सुश्री अंजुल पाठक, आस वूमेन चिल्ड्रेन ट्रस्ट, स्वाती चटर्जी, शिक्षाविद, एवं वन्दना गुप्ता सहित सरला गौतम ने
भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।कौशल दीक्षान्त समारोह का कुशल संचालन करते हुए डा0 कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक निदेशक, इग्नू लखनऊ ने उपस्थित युवाओं की चैपाल भी लगाई । कौशल उपाधि हेतु 600 से अधिक युवकों एवं युवतियों का स्वागत कर सेस एवं सेल्फी कराते हुए जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन के निदेशक सौरभ कुमार खरे ने आगे भी ऐसे पाठ्यक्रम संचालित कर ग्रामीण एवं नगरीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। कौशल दीक्षान्त समारोह में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जन शिक्षण संस्थान, गोमती नगर के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अधिक से अधिक युवाओं को स्नातक के पाठ्यक्रम से जुड़ने का आह्वाहन भी किया, जिससे वह अपने भविष्य को और भी समृद्ध कर सकें। कार्यक्रम के अवसर पर दोनों जन शिक्षण संस्थानों के कार्मिकों सहित प्रशिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Comment List