
कौशल दीक्षान्त समारोह धूमधाम से मनाया गया
जन शिक्षण संस्थान के 600 से अधिक युवाओं को दी गयी कौशल उपाधि जन शिक्षण संस्थान के 600 से अधिक युवाओं को दी गयी कौशल उपाधि
स्वतंत्र प्रभात
लखनऊ राजधानी लखनऊ मे कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार की पहल से इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ में जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर एवं साक्षरता निकेतन लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से कौशल दीक्षान्त समारोह धूमधाम से मनाया गया।राजधानी लखनऊ के सदर क्षेत्र एवं समस्त विकास खण्डों के लगभग 150 ग्राम पंचायतों के कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त युवक-युवतियों को दीक्षान्त समारोह के माध्यम से प्रमाण पत्र वितरित किये गये।मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डा॰ मनोरमा सिंह ने उपाधियां प्रदान करते हुए उपस्थित युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी । उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा चेहरे के अन्दर एक हुनर छुपा होता है और जरूरत है उसे पहचान कर अपनी आजीविका में विस्तार करने की। डा0 मनोरमा ने कौशल शिक्षा के साथ-साथ स्नातक की पढ़ाई पर भी युवाओं का ध्यान आकर्शित करते हुए कहा कि इग्नू द्वारा किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से डिग्री कोर्स कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में नीरज कुमार राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय ने युवाओं को सैन्य शिक्षा, जागरूकता, साइबर क्राइम आदि से जागरुक करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा॰ राजेश हर्शवर्धन(विभागाध्यक्ष हाॅस्पिटल
एडमिनिस्ट्रेशन) एस॰जी॰पी॰जी॰आई॰ ने चिकित्सकीय क्षेत्र में कौशल विकास की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय विकास मिशन को बहुत ही सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के साथ शिक्षा एवं उच्चशिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों की आवश्यकता देश एवं समाज के सर्वांगीण विकास मे महत्वपूर्ण है । इण्डियन ओवरसीज बैंक की पूर्व मुख्य प्रबंधक एवं जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर के प्रबंध मण्डल की सदस्य डा0 आरती धस्माना ने महिलाओं का उत्साहवर्धन किया व उन्हें महिला सशक्तिकरण से जोड़ते हुए अधिक से अधिक स्वरोजगार पर जोडने का बल दिया। इस अवसर पर वर्चस्व वेलफेयर सोसइटी की अध्यक्ष प्रतिभा बालियान, श्रीमती आषा राय, आस्था सेवा संस्थान, सुश्री अंजुल पाठक, आस वूमेन चिल्ड्रेन ट्रस्ट, स्वाती चटर्जी, शिक्षाविद, एवं वन्दना गुप्ता सहित सरला गौतम ने
भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।कौशल दीक्षान्त समारोह का कुशल संचालन करते हुए डा0 कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक निदेशक, इग्नू लखनऊ ने उपस्थित युवाओं की चैपाल भी लगाई । कौशल उपाधि हेतु 600 से अधिक युवकों एवं युवतियों का स्वागत कर सेस एवं सेल्फी कराते हुए जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन के निदेशक सौरभ कुमार खरे ने आगे भी ऐसे पाठ्यक्रम संचालित कर ग्रामीण एवं नगरीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। कौशल दीक्षान्त समारोह में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जन शिक्षण संस्थान, गोमती नगर के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अधिक से अधिक युवाओं को स्नातक के पाठ्यक्रम से जुड़ने का आह्वाहन भी किया, जिससे वह अपने भविष्य को और भी समृद्ध कर सकें। कार्यक्रम के अवसर पर दोनों जन शिक्षण संस्थानों के कार्मिकों सहित प्रशिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List