खाकी की दबंगई की पराकाष्ठा पत्रकार पर टूट पड़ा सिंघम की तरह

खाकी की दबंगई की पराकाष्ठा पत्रकार पर टूट पड़ा सिंघम की तरह

खाकी की दबंगई की पराकाष्ठा पत्रकार पर टूट पड़ा सिंघम की तरह


 

एप्लीकेशन के एवज में पीड़ित से मोटी रकम की सौदेबाजी के बाद ही घूमती है पुलिस के गाड़ी का पहिया 

स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर। जिन पुलिस कर्मियों पर अपराधियों पर अंकुश की जिम्मेदारी होती यदि वे ही गुंडई पर उतारू हो जायें तो फिर सुरक्षा की उम्मीद किस से की जाए। ऐसे ही एक बानगी देखने को मिली महरुआ थाने के एक चर्चित सिपाही की। हैरानी की बात इन दिनों चाय की दुकान से ही थाने का संचालन बड़े पैमाने पर हो रहा है। शिकायतकर्ताओं से थाने के बजाय चाय की दुकान पर बुलाकर तहरीर के एवज में सौदा होने के बाद पुलिसकर्मियों के गाड़ी का पहिया घूमती है।

यदि खाकी द्वारा मांगी गई कीमत मुहैया नहीं करायी गयी, तो थानों पर पड़ी बहुत सी शिकायती पत्रों का निराकरण असंभव है। पीड़ितों के समस्या के समाधान की बात महज एक बानगी उभरकर रह गई है। महरुआ थाने की मत पूछो बल्कि जिले के अधिकांश थानों के यही हाल है। खाकी को शर्मशार करने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों पर विभाग के आलाधिकारियों को ठोस कदम उठाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। गुरुवार की दोपहर की ताजा घटना महरुआ थाने की है।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

जहां पर एक वयोवृद्ध पीड़ित को खाकी की गुरुर में रौब गालिब कर कांस्टेबल जितेंद्र सरोज ने महरुआ चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर बुलाया। और उसके दिए गए शिकायती पत्र के एवज में रुपए की डिमांड करने लगा। परेशान वृद्ध की हालत दयनीय दिख रही थी। खाकी को शर्मसार करने की होड़ में कांस्टेबल को जरा सी रहम नहीं आयी। पैसों की डिमांड पर अडिग खाकीधारी के सामने, नतमस्तक वयोवृद्ध रकम देने के लिए तैयार हो गया।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

तत्समय मौजूद स्थानीय पत्रकार ने वृद्ध से की जा रही अवैध धन उगाही करते नही देखा गया। उक्त घटनाक्रम की फोटो व वीडियो चुपके से बनाने लगा। लेनदेन के शातिर सिपाही को कैमरे में कैद होने की भनक लगते ही आग बबूला हो उठा। इसके बाद खाकीधारी पुलिस वाले ने गुंडई की पराकाष्ठा करते हुए स्थानीय पत्रकार पर सिंघम की तरह टूट पड़ा और मारपीट पर आमादा हो गया। गाली गलौज देते हुए सेल फोन भी छीन लिया।

सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत Read More सिद्धार्थनगर में 3 साल की अबोध बालिका की मौत

थाने ले जाकर सेल फोन में कैद फोटो व वीडियो डिलीट कर दिया। इस दौर में गरीबो के पास रिश्वत देने के लिए पैसा नहीं है तो उनको थाने से न्याय मिलना असंभव है। खाकी की रौब गालिब का दहशत इस कदर हावी हो गया है कि गुनहगारो से मोटी रकम के बदले पीड़ित को थाने से डांटकर भगाना तथा जबरन सुलह कराना खाकी की कार्यशैली में बन गया है।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel