मेरी नैया में सीताराम नदिया धीरे बहो

मेरी नैया में सीताराम नदिया धीरे बहो

राम केवट संवाद का मंचन देख दर्शक हुए भाव विभोर


स्वतंत्र प्रभात 


विंध्याचल । 10 दिवसीय रामलीला के पांचवे दिवस भावपूर्ण मंचन देखने को दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी बुधवार की शाम को श्री राम और केवट संवाद प्रसंग का मनोहारी मंचन देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए इसी क्रम में सीता हरण सहित जटायु मारीच वध का मंचन किया गया श्रीराम के जयघोष से पंडाल गुंजायमान हो रहा था
श्री विंध्य प्राचीन रामलीला समिति की ओर से मोती झील मार्ग पर

 स्थित अमर सिंह फैंस एसोसिएशन प्रांगण में रामलीला का मंचन देखने देर रात तक दर्शक डटे रहे कलाकारों ने श्री राम व केवट संवाद प्रसंग का मनोहारी मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया रामलीला के क्रम में भगवान श्रीराम सरयू नदी के किनारे खड़े केवट से नदी पार करने के लिए नाव में बिठाने का आग्रह करने लगे राम ने कहा कि हमें नदी पार करा दो और आगे जाने दो इस पर केवट प्रभु राम के पास आया और बोला कि आप कौन हैं 

कहां से आए हैं और कहां जा रहे हैं अपना परिचय दीजिए तब प्रभु श्री राम ने केवट को अपना परिचय दिया तो केवट वहां से भाग कर कुछ दूर जाकर खड़ा हो गया और कहा कि आप वही राम है जिनके छूते ही पत्थर की शिला आसमान में उड़ गई मेरी नाव तो लकड़ी की है वह तो छूमंतर हो जाएगी मैं ऐसे अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करूंगा मैं आपको नदी पार नहीं करा सकता इस पर प्रभु श्रीराम ने कहां की केवट ऐसा कोई उपाय है 

जिससे तू हमें नदी पार करा दो तो केवट ने कहा कि हां पहले आप चरण धूल भाव प्रभु के चरण धोने के बाद केवट ने राम को नदी पार कराई नदी के बीच नाउ हिचकोले लेने लगी तो केवट ने गीत गाया मेरी नैया में सीताराम नदिया धीरे बहो गीत गाया नदी पार कराने के बाद प्रभु श्री राम ने सीता के अंगूठी केवट को नाव उतराई दी केवट कहने लगा कि हे प्रभु आप यह क्या कर रहे हैं और नाव उतराई लेने से इनकार कर दिया केवट ने 

कहा कि मैं आपको बताता हूं मेरा घर तो यहां पर है और आपका बैकुंठधाम है जब मैं आपके धाम आओ तो मुझे पार लगा देना इतना सुनकर केवट को प्रभु श्री राम ने अपने गले से लगा लिया इसके पूर्व रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि विंध्याचल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार राय ने 

प्रभु श्री राम लक्ष्मण और माता जानकी की पूजन अर्चन भव्य आरती कर किया रामलीला में राम की भूमिका कमल मिश्रा लक्ष्मण देवी दिक्षित सीता कुमारी श्रेया मिश्रा, रावण की भूमिका राज गिरी ने निभाई मंच का संचालन कार्यक्रम संयोजक आदर्श उपाध्याय ने किया व्यास की भूमिका में गोपी मिश्र आग्रन पर रामप्रसाद ढोलक पर रंग नाथ वर्मा शहनाई पर तोलन नगाड़ा भोला रहे इस दौरान संस्था के अध्यक्ष संगम लाल उपाध्यक्ष रामेश्वर त्रिपाठी मंत्री इंद्र प्रसाद मिश्रा डायरेक्टर राजगिरी , मीडिया प्रभारी संतोष कुमार  सहित कमेटी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel