अचानक आया बाढ़ का पानी सरजू नदी जिसको घाघरा बोला जाता है किसान हुए परेशान

बहुत भीषण बाढ़ का पानी चल रहा था अब पानी जनता द्वारा बताया जा रहा है 


स्वतंत्र प्रभात 
 

उमेश तिवारी-

 बाराबंकी- रामनगर वर्तमान विधायक के अथक प्रयास से बाढ़ राहत चौकी पंडित पुरवा में लगाई गई तहसील क्षेत्र में सैकड़ों गांव में भरा बाढ़ का पानी जिसमें बताया जा रहा है कि सरजू नदी जिसको घाघरा के नाम से जाना जाता है उसी नदी में बहुत भीषण बाढ़ का पानी चल रहा था अब पानी जनता द्वारा बताया जा रहा है 


की बाढ़ का पानी कम पड़ गया है किसानों के धान में बड़ा नुकसान हुआ है किसानों का कहना है की 2 वर्ष कोरोनावायरस मैं परेशान हो गए अब यह दैवी आपदा बाढ़ का पानी आने से हमारी कमर टूट गई कैसे हम लोग अपने परिवार की


 जीवन यापन का पालन कैसे करेंगे बाढ़ के पानी के कम होने से अब जनता व किसानों के चेहरे पर मुस्कान जागी है रामनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद अवस्थी का कहना है की बराबर हम अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता को निराश नहीं होने देंगे और बराबर हम अपनी जनता का सदैव ध्यान रखेंगे। 

About The Author: Swatantra Prabhat