अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन माह की एक साथ नवम्बर माह में मिलेगी 3 किग्रा चीनी

अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन माह की एक साथ नवम्बर माह में मिलेगी 3 किग्रा चीनी

18 रुपये प्रति किग्रा की दर से लाभार्थियों को मिलेगी चीनी


स्वतंत्र प्रभात 
 


महोबा । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 में आच्छादित अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड से संबंधित यूनिटों पर माह अक्टूबर 2021 से नवंबर 2021 के लिए 5 किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट की मात्रानुसार निशुल्क खाद्यान्न का आवंटन प्राप्त हुआ है।


 उक्त के क्रम में माह नवंबर 2021 में संपन्न होने वाले प्रथम चक्र में 3 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 कार्डधारको में खाद्यान्न वितरण के साथ-साथ अंत्योदय कार्ड धारकों को अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2021 हेतु 1 किलोग्राम चीनी प्रति माह कार्ड की दर से अनुमन्य कुल 3 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड धारक को एक साथ माह नवंबर 2021 में 18 किलोग्राम की दर से कार्ड धारकों में वितरित कराए जाने के निर्देश दिए गए है। 

जिनमें 5 किलोग्राम गेहूं प्रति यूनिट निःशुल्क एवं अंत्योदय कार्ड धारक कुल 3 किलोग्राम चीनी ई-पाॅस मशीन के माध्यम से वितरित किया जाएगा। प्रत्येक दशा में समस्त कार्डधारक इस माह 3 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक खाद्यान्न एवं चीनी अवश्य प्राप्त कर लें। 


चीनी वितरण के संबंध में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं रहेगी। अंत्योदय कार्ड धारक अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे तथा 15/ नवम्बर 2021 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से प्राप्त न कर सकने वाले प्रभाव हेतु

 मोबाइल,ओटीपी,वेरिफिकेशन प्रॉक्सी के माध्यम से वितरण संपन्न किया जाएगा। किसी भी असुविधा की स्थिति में संबंधित तहसील स्थिति आपूर्ति कार्यालय जिला पूर्ति कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel