लंबित मांगों को लेकर आक्रोशित रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन।

लंबित मांगों को लेकर आक्रोशित रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन।

शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि मण्डल व स्थानीय स्तर पर रेलवे कर्मचारियों की तमाम मांगे लम्बित है। 


स्वतंत्र प्रभात 
 


 शाहजहाँपुर। जनपद के  रेलवे स्टेशन पर लंबित मांगों को लेकर आक्रोशित रेल कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया गया। शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी ने बताया कि मण्डल व स्थानीय स्तर पर रेलवे कर्मचारियों की तमाम मांगे लम्बित है। 


जिसके लिये मण्डल रेल प्रबन्धक के नाम यूनियन द्वारा 24 सूत्रीय खुला पत्र जारी किया गया है। जिसमे मुख्य रूप से रेलवे आवासों की दुर्दशा, मनमाने तरीके से आवास आवंटन कर एचआरए पर रोक, टीटीई गार्ड रेस्ट हाउस में असुबिधा, रेलवे में जोन वर्क न होना, आवासों की पुताई न होना एचआरएमएस की शिकायत, ट्रेक्मेनो की कैडर रिस्टचरिंग, टेलीकॉम विभाग में प्रमोशन में 

अनिमियता, मालगोदाम रोड का निर्माण, काम के घण्टो से अधिक कार्य लिया जाना आदि जिसके समर्थन में आज नरमू शाहजहाँपुर शाखा द्वारा प्रदर्शन किया गया है व प्रशाशन को चेतावनी दी गयी है कि कर्मचारियों की समश्याओ का शीघ्र समाधान हो

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

 अन्यथा यूनियन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी मुख्य रूप से त्रिलोकचन्द्र, सुभमिश्रा ,सुनील तिवारी, महेशकुमार, जंगबहादुर  अमित कुमार ,ठाकुरप्रसाद ,संजययादव, बीएस बिस्ट सुनील कुमार, गुलफाम रामौतार शर्मा  राहुल गौतम ,आंनद यादव  अनिल कुमार, आनंद कुमार ,जितेंद्र कुमार, कौशल धनंजय ,अशरफ सलीम, शहजादा ,रामबदन, सूचित खालिद आदि उपस्थित रहें।
 

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel