गंगवल में दुर्गामूर्ति विषर्जन आज,प्रशाशन चौकन्ना

गंगवल में दुर्गामूर्ति विषर्जन आज,प्रशाशन चौकन्ना

नेतृत्व में आज अष्टमी के दिन प्रशाशन ने सुरक्षा के मद्देनजर गंगवल बाजार क्षेत्र में रखी गयी


 स्वतंत्र प्रभात 
 

बिशेश्वरगंज(बहराइच)चारों तरफ नवरात्रि में दुर्गा पूजा की धूम रही जगह जगह पंडालों में हो रही माता के पूजा पाठ आरती के साथ साथ लगाए जा रहे जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा है।उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में आज अष्टमी के दिन प्रशाशन ने सुरक्षा के मद्देनजर गंगवल बाजार क्षेत्र में रखी गयी


 मूर्तियों का विषर्जन झूलाघाट पर कराना सुनिश्चित किया है। जिसके तहत आज गंगवल बाजार में भारी संख्या में पुलिस व पीएसीबल तैनात किए गए।आपको बताते चले कि कुछ साल पहले गंगवल बाजार में दुर्गामूर्ति विषर्जन के दिन दूसरे सम्प्रदाय के लोगों द्वारा बवाल किया गया था।

तभी से यहां मूर्ति विषर्जन को लेकर प्रशाशन चौकन्ना रहता है।मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी उपजिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती,तहसीलदार मुकेश शर्मा नायब तहसीलदार विनीत सिंह सीओ पयागपुर केपी सिंह थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह सहित भारी पुलिस व पीएसी बल तैनात रही वहीं आम जनमानस के तौर पर बबलू पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
 

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel