प्राथमिक विद्यालय चनऊ के छात्रों ने विद्यालय में बनाया कॉपी बैंक

प्राथमिक विद्यालय चनऊ के छात्रों ने विद्यालय में बनाया कॉपी बैंक

उद्देश्य है कि कक्षा में लेखन कार्य के समय कभी-कभी बच्चों की कॉपी भर जाती है।


स्वतंत्र प्रभात 
 

सुदर्शन कुमार शुक्ल

सहजनवा/पिपरौली-ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चनऊ के अध्यापक आशुतोष कुमार गुप्ता व दिनेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्रों द्वारा आज कॉपी बैंक बनाया गया। कापी बैंक बनाने का उद्देश्य है कि कक्षा में लेखन कार्य के समय कभी-कभी बच्चों की कॉपी भर जाती है।


जिससे उनका लेखन कार्य बाधित हो जाता है।इस असुविधा से बचने के लिए कुछ बच्चों ने शुरुआत में अपनी तरफ से कुछ कॉपियां कॉपी बैंक में जमा कर दिए।अब जिसकी कॉपी भर जाएगी वह इस कॉपी बैंक से कॉपी ले लेंगे और अगले दिन एक नई कॉपी लाकर उस कॉपी बैंक में जमा कर देंगे।जिससे कक्षा में कभी-भी कॉपी भर जाने पर लेखन कार्य बाधित नही होगा।

कॉपी बैंक का संचालन स्कूली छात्र अर्जुन, शैली, अवतंस,अनुप्रिया के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान उमेश निषाद द्वारा कॉपी बैंक का शुभारंभ तथा विद्यालय के प्रेरक बालक/बालिका को उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र व मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया। साथ ही बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों के सहयोग से यह कार्य संभव हुआ है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel