कांग्रेस पार्टी ने लखीमपुर खीरी के दोषियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया पैदल मार्च

कांग्रेस पार्टी ने लखीमपुर खीरी के दोषियो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया पैदल मार्च

पड़री पीपरपाती होते महदेवा ठोरी मोड़ से वापस होकर पड़री चौराहे पर सभा के साथ समाप्त हुआ।


स्वतंत्र प्रभात 
 

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के दोषी की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर को पडरौना विधान सभा क्षेत्र के खिरकिया से महदेवा तक पैदल मार्च किया।

कुशीनगर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष जायसवाल मंटू के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता खिरकिया स्थान परिसर में एकत्रित हुए l भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने खिरकिया से पद यात्रा शुरू कर पचफेड़ा, सोनवल, पड़री पीपरपाती होते महदेवा ठोरी मोड़ से वापस होकर पड़री चौराहे पर सभा के साथ समाप्त हुआ।

 इस दौरान कांग्रेस नेता मनीष जायसवाल ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है l भाजपा की सरकार में किसान, व्यापारी, बेरोजगार, गरीब व्यक्ति सभी परेशान हैं l उन्होंने कहा प्रदेश की योगी सरकार विकास से लेकर नौजवानों को रोजगार देने सहित हर मामले पर विफल है l

योगी सरकार को चाहें किसान हो या बेरोजगार किसी से कुछ लेना देना नही है l सड़कें जर्ज़र है, किसानो के धान, गन्ना सहित तमाम फसले जल जमाव के कारण बर्बाद हो गए लेकिन सरकार को कोई चिंता नही है l किसानो के फसल नुकसान का मुवावजा की मांग किया l उन्होंने लखीमपुर में हुई घटना के दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाय।

इस दौरान कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी टीएन सिंह, ब्लाक अध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, उमाशंकर मिश्र, सौरभ जायसवाल फूलबदन चौहान, मनीष कुमार गौड़, मुन्ना चौहान, आशिक अली, पंकज शर्मा, पुनीत त्रिपाठी, रमायन पटेल आदि उपस्थित रहे l

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel