
कैंडल मार्च निकालकर व्यापारियों ने दी मनीष को श्रद्धांजलि
दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर कठोर सजा दी जाये।
स्वतंत्र प्रभात
अखण्ड प्रताप पनियरा, महराजगंज। पनियरा टाउन में गुरुवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार के विधानसभा अध्यक्ष इंजीनियर आकाश जायसवाल की अध्यक्षता में व्यापारी स्वर्गीय मनीष गुप्ता के लिये कैंडल मार्च निकाला गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। व्यापारियों की मुख्य मांग रही कि इस मामले की सीबीआई जांच हो और दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द कर कठोर सजा दी जाये।
मृतक के परिजनों को एक सरकारी नौकरी दी जाए एवं एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाय। इस मौके पर विधानसभा महामंत्री दिलीप कसौधन, पनियरा नगर इकाई के अध्यक्ष राजेश्वर मद्धेशिया, जिला मंत्री अख्तर खान, नगर महामंत्री अजय जायसवाल कोषाध्यक्ष अमित जायसवाल, उपाध्यक्ष मनोज कसौधन, ओमप्रकाश कनौजिया, रामफल जायसवाल, धर्मेंद्र मौर्य मीडिया प्रभारी भोला जायसवाल
मंत्री गौतम गुप्ता, वली अहमद अंसारी, राजेश गुप्ता संगठन मंत्री राकेश जायसवाल, सानू मध्देशिया, रवि मध्देशिया, कृष्णा जायसवाल, संयुक्त मंत्री राजेंद्र चौरसिया एवं पनियरा नगर के समस्त पदाधिकारी, एवं व्यापारी सम्मिलित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List