मिर्जापुर की बीस ब्रेकिंग बड़ी खबरे

मिर्जापुर की बीस ब्रेकिंग बड़ी खबरे

किया जाता है अभी फिलहाल रतेह चौराहा पर मूर्ति बनाई जा रही है


स्वतंत्र प्रभात 

1,नवरात्र के तैयारी को लेकर क्षेत्र में बनने लगी मां दुर्गा की भुर्जी-


हलिया। आगामी नवरात्र के तैयारी में क्षेत्र के कयी जगहों पर मूर्तियां बनना शुरू हो गई हैं व मूर्ति बन कर तैयार भी हैं। जिसमें ज्यादा नौ दुर्गा की मूर्ति बनाई गई हैं मूर्ति व्यवसाई संजय ने बताया कि हम लोग हर वर्ष ज्यादा से ज्यादा मूर्ति बनाते हैं इस वर्ष भी 30 मूर्ति बनाई गई है लगभग 3 महीने पहले से मूर्ति में हम लोग काम करते हैं तब नवरात्र के पहले मूर्तियां तैयार हो पाती हैं 

और इस वर्ष भी लगभग 30 मूर्ति हम लोगों ने बना ले गए हैं नवरात्र के 1 दिन पहले मूर्ति बेचा जाएगा कुछ मूर्तियां नवरात्र लगने पर भी बेची जाती हैं जिस क्षेत्र में मूर्ति बनाते हैं उसी क्षेत्र में मूर्ति सप्लाई भी किया जाता है अभी फिलहाल रतेह चौराहा पर मूर्ति बनाई जा रही है

 क्षेत्र में बैठने वाली दुर्गापूजा की तैयारियो में ग्रामीण लगे हुए हैं और विजय दशमी वाले जगह पर रामलिला भी शुरू हो गया है मुर्ती व्यवसाई संजय ने बताया की आगामी नवरात्र में भव्य दुर्गापूजा का कार्यक्रम क्षेत्र में होता है और मुर्तियां स्थापित किया जाता है।


2,चैम्पियन आफ़ चेंज अवार्ड का महाराष्ट्र संस्करण में सिनेमा , उद्योग जगत के दिग्गज पंचम सिंह सम्मानित- 

 चुनार  मुंबई  इंटेरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनोमी द्वारा ताजमहल पैलेस होटेल में प्रतिष्ठित राज्य मान्यता पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ महाराष्ट्र समारोह आयोजित किया गया. विजेताओं को मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के  राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने


पुरस्कार प्रदान किया । यह  समारोह डॉ. वेद प्रताप वैदिक की अध्यक्षता में सम्पन्न  हुआ। इस अवसर पर राजनैतिक,  सिनेमा , सामजिक कल्याण और  उधयोग जगत के  काफी संख्या दिग्गज  लोगो को सम्मानित किया गया    यूपी से पंचम सिंह को पुरस्कृत किया गया ।


‘चैम्पियंस ऑफ चेंज’ पुरस्कार विजेताओं का चयन सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली प्रख्यात जूरी द्वारा किया जाता है. इस पुरस्कार का उद्देश्य उन चैंपियंस को सम्मानित करना है जिन्होंने साहस, सामाजिक कल्याण, विकास और समाज के पालन-पोषण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक नायकों के रूप में काम किया है.


‘चैम्पियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड’ एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवॉर्ड है. और चैम्पियंस ऑफ चेंज महाराष्ट्र पुरस्कार इन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार का एक हिस्सा है। पंचम सिंह  मिर्जापुर जिले के चुनार से काफी लगाव रहा है इन्होंने कई फिल्मों में चुनार को दर्शाया है और यहां शूटिंग भी की है जिसके चलते यहां के लोगों में पंचम सिंह को अवार्ड दिए जाने से काफी प्रसन्नता व्याप्त है

 चुनार में एक बैठक कर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पंचम सिंह को  बधाई दिया है। उक्त बैठक में शिवाजी शर्मा, रुपेश पांडे, शीतलेश्वर पाठक, गोपीनाथ मिश्रा, अनिल मिश्रा, तारा शंकर त्रिपाठी ,अवधेश तिवारी ,उमेश सिंह, आदि लोग उपस्थित थे।

3,किसानों के सहयोग में खरा उतरेंगे ग्राम प्रधान-

हलिया। विकास खंड हलिया के ग्राम पंचायत दिघुली के ग्राम प्रधान सुरेन्द्र कुमार ने किसानो के  सुरक्षा को देखते हुए गांव में नाली निमार्ण कराकर किसानों को राहत देगे और ग्राम प्रधान ने गांव मे छोटी छोटी नाली बनवाएगे ताकी गांव से गन्दा पानी गांव के बाहर निकलें जिससे गांव स्वच्छ रह सके इसके साथ ही साथ किसानों को ग्राम प्रधान ने बताया कि आप सब के सहयोग में हम बराबर रहेंगे इसके साथ ही साथ और भी जो गांव का विकास होगा वह कराया जाएगा 


अभी तक गांव में नाली का निर्माण कराया जा रहा है इंटरलॉकिंग का काम होगा पंचायत भवन का मरम्मत व सुंदरीकरण कराया गया इसके साथ ही साथ गांव में लाभार्थियों को तमाम तरीके का योजना का लाभ दिया जाएगा जो भी सरकार की उपलब्धियां होंगी और जनता तक उपलब्ध कराया जाएगा ग्राम प्रधान सुरेंद्र जायसवाल इसके पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन दूसरी बार ग्राम प्रधान सिट पर विजय प्राप्त किए हैं 

ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र जायसवाल को दूसरी बार ग्राम प्रधान विकास करने के लिए ही चुना गया है जितना विकास करेंगे उतना ही इनको ग्रामीणों का सहयोग मिलता रहेगा सुरेंद्र जायसवाल ने काम करने मे निष्ठा से लगे हैं।

4,मायका में फांसी पर लटकता हुआ मिला नवविवाहिता का शव परिजनों में कोहराम-

हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नवविवाहिता की मायके में फांसी पर लटकता हुआ शव मिला जिससे परिजनों में कोहराम मच गया और इसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को थाना हलिया पर वादी  लछिमन पुत्र बलिकरन निवासी रामपुर नौडिहा थाना हलिया द्वारा सूचना दी गई कि उसकी भतीजी लगभग इक्कीस वर्षिय पुष्पा पुत्री स्व0 शिवलाल  द्वारा 

 1 अक्टूबर. की रात्रि में फांसी लगा ली। उक्त सूचना पर थाना हलिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर  मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की गई मृतका की शादी करीब 1 वर्ष पूर्व  थाना हलिया अन्तर्गत नौगवां गुरुवान निवासी करन बहादुर पुत्र रामकिशुन के साथ हुई थी।


5,राष्टपिता महात्मा गांधी जयंती को ग्राम प्रधान ने ऑपरेशन कायाकल्प के रूप में मनाया-

राजगढ़,मीरजापुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खोराडीह में ग्राम प्रधान महेश प्रसाद ने प्राथमिक विद्यालय खोराडीह, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर, राजकीय विद्यालय खोराडीह ,महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर ध्वजारोहण कर बड़े हर्षोल्लास से मनाया


 एवम् ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत  दृढ़ता पूर्वक शपथ लिए की अपने ग्राम पंचायत में पढ़ रहे बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए मूलभूत सुविधाओं के संतुति करण अपना योगदान पूर्ण मनोयोग से करूंगा। एवं विद्यालय को साफ सुथरा बनाने में योगदान  दूंगा।

वही ग्राम प्रधान ने बच्चों को साफ सफाई समय से आने जाने पढ़ाई पर ध्यान देना, कहानियों के माध्यम से बताएं। मौके पर प्रधानाध्यापक प्रेमवीर खोराडीह , प्रधानाध्यापक अनिकेत प्रजापति चंदनपुर,प्रधानाध्यापक जी. आई. सी.विंदू सिंह ,धर्मेंद्र कुमार शोभनाथ पाल, अशोक कुमार सिंह राजेश सोनकर आदि लोग रहे ।

6,धूम धाम से मनाया गया महात्मा गांधी एवम् लाल बहादुर जयंती-

सक्तेशगढ़, मीरजापुर। विकास खंड राजगढ़ के मटिहानी गांव में पत्रकार समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में दो अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्य क्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी नंद लाल कुमार ने वृक्षारोपण का कार्य कर उपस्थित


 लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने में बापू महात्मा गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान था कि शांति पूर्वक आंदोलन कर गुलामी के जंजीरों  से मुक्त कराने का काम किया ।तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हर व्यक्ति के यहां तक पहुंचे ।


इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था कि सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस हमेशा आपके सेवा में तत्पर है तथा गांधी जी बताए रास्ते पर चलने का प्रयास किया जाय तभी हम सभी का सार्थक होगा। ए पी ओ पंकज कुमार ने बताया कि  पत्रकार समाज का एक आयना है जो कि अपनी जान जोखिम में डाल कर समाचार को कबर कर जनता के बीच सच दिखाने काम करते ।

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मी शंकर  यादव,अमृत लाल,उपेन्द्र अध्यापक,विजय कुमार,कल्लू राम यादव,सविता बी आर पी ,अनिल सिंह, जय प्रकाश,रिंकी ,सत्य प्रकाश, कार्य क्रम का अध्यक्षता संतोष कुमार ग्राम प्रधान ,तथा संचालन  पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संत कुमार ने किया।

7,राष्ट्रपति महात्मा गांधी व लालबहादुर शात्री के जन्मदिवस पर ब्लॉक प्रमुख ने किया जनसंपर्क-

राजगढ़, मीरजापुर। राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा राष्ट्रपति महात्मा गांधी व लालबहादुर शात्री के जन्मदिवस पर ब्लॉक प्रमुख ने कलवारी बाजार में जनसंपर्क किया इस दौरान योगी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर पत्रक कार्ड वितरित किया गया |

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राकेश पटेल, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित पटेल,  नीतीश सिंह ,संजय सिंह ,नील रतन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

8,भाजपा का तिरंगा यात्रा का कार्यक्रम हुआ संपन्न-

ड्रमंडग़ंज। देवहट और ग्राम सभा महोगढी के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाजार स्थित प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर में सेवटी  नदी के किनारे स्थित है वहां पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए और तिरंगा कार्यक्रम रखा गया पार्टी के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत नदी के किनारे व मंदिर की सफाई की गई फिर उसके बाद


 कार्यकर्ताओं की बैठक हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर दुबे ने किया कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक संजीव केसरी ने किया सहसंयोजक मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप सरोज कार्यक्रम में शामिल रहे वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के लिए साफ सफाई का ध्यान रखना आवश्यक है नदी स्वच्छ रहें और गंदगी का समावेश ना हो इसके लिए हम सभी को ध्यान रखना आवश्यक है 

गली मोहल्ले गांव कस्बे साफ-सुथरे रहे इसके लिए हम सभी को जागरूक रह कर प्रयास करते रहना चाहिए भारत का गौरवशाली अतीत  को देखते हुए आत्मनिर्भर भारत के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाए जाने के लिए आम जनता को जागरूक करना चाहिए इसके लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए कार्यक्रम को व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कैलाश नाथ केसरी तारकेश्वर जी कौशलेंद्र गुप्ता ग्राम प्रधान देवहट ने संबोधित किया सभी ने आम जनता को

 जागरूक करने के प्रयास पर बल दिया उसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई भारत माता की जय के नारे लगाए गए बाजार में भ्रमण करता हुआ यात्रा का समापन रामलीला स्थल पर स्थित पुराने शिव मंदिर पर समापन हुआ कार्यक्रम में सेक्टर संयोजक चतुर्भुज केसरी विजयपाल युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ प्रजापति रामकृष्ण राय महेश सिंह अनिल केसरी सच्चिदान।


9,शौचालय का प्रयोग न करने वालों का सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया गया-

जिगना। गांधी जयंती पर क्षेत्र के कोलाही ग्राम मे पंचायत भवन मे संपन्न हुई खुली बैठक मे शौचालय का प्रयोग नहीं करने वालों के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया गया। उपस्थित ग्रामीणों ने हाथ उठाकर इस निर्णय का समर्थन किया।


 ग्राम प्रधान सबिता यादव ने कहा कि यह शर्म की बात है कि ओ डी एफ घोषित उनके गांव के चंद लोग आज भी खुले मे शौच करते हैं। इससे आबो-हवा प्रदूषित हो रही है। प्रधान के प्रस्ताव पर एक स्वर से ग्रामीणों ने खुले मे शौच करने वालों के सामाजिक बहिष्कार का फैसला लिया। ए डी ओ पंचायत रवि कांत ओझा ने कहा कि ग्रामीणों के निर्णय से स्वच्छ भारत सुंदर भारत का बापू का सपना साकार होगा। 

गंदगी के खिलाफ इस साहसिक प्रस्ताव के लिए उन्होंने लोगों की सराहना की। बैठक मे गांव के चहुंमुखी विकास के लिए डेढ़ दर्जन प्रस्ताव पारित किया गया। प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव सेक्रेटरी हरिश्चंद्र बिंद अवर अभियंता शारदा सिंह पंचायत मित्र श्याम बहादुर यादव सहित काफी संख्या मे ग्रामवासी मौजूद रहे।

10,नाबालिग लड़की को बरामद करने और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्रीय जनता ने जताया आभार-

ड्रमंडग़ंज क्षेत्र  में हाई वोल्टेज अपराध की घटना घटी 3 सितंबर को एक नाबालिग लड़की गायब हुई इस कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ गया अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय पुलिस सक्रिय हुई और लड़की को बिहार से बरामद किया गया लेकिन अपराधी गिरफ्तार नहीं किया गया था 

इसलिए स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया सोशल वर्कर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से आग्रह किया की अतिशीघ्र अपराधी को बरामद किया जाए जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था कायम रहे और ऐसी घटनाओं को प्रोत्साहन ना मिले किसके लिए अपराधी को कानून के शिकंजे में

 आना आवश्यक था चौकी इंचार्ज भरत लाल पांडेय ने रतेह चौराहा से अपराधी को गिरफ्तार किया इसके लिए स्थानीय नागरिक सोशल वर्कर और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस का आभार जताया है।


11,महात्मा गांधी की जयंती पर गंगा दूतों ने घाट पर सफाई किया, साथ ही गंगा निर्मलीकरण का संकल्प लिया-

जिगना। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गंगा दूतों ने क्षेत्र के भिलगौर गांव के शिवाला घाट पर सफाई किया। साथ ही गंगा निर्मलीकरण का संकल्प लिया। नमामि गंगे के बैनर तले इकट्ठा हुए गंगा दूतों ने घाट पर फैले प्लास्टिक पोलीथीन व अपशिष्ट पदार्थ इकट्ठा कर घाट को चमका दिया। 

नमामि गंगे स्पीयर हेड टीम मेंबर ने अविरल गंगा निर्मल गंगा देश धर्म का नाता है गंगा हमारी माता है का संकल्प दिलाया। उन्होंने गंगा की निर्मलता बनाए रखने के लिए माला फूल व मूर्तियां विसर्जन नहीं करने के लिए प्रेरित किया। 


गंगा दूतों ने इकट्ठा किया गया अपशिष्ट पदार्थ नमामि गंगे परियोजना से जुड़े अधिकारियों को सौंपने का फैसला लिया। जय सिंह सुजीत मोदनवाल शिंपू सिंह बाबा पांडेय सतीश सिंह कुलदीप सिंह संदीप सुशील अभिषेक बृजेश आदि रहे।


12,भाजपा  कार्यालय अदलहाट पर मनाई गई महात्मा गांधी जी व शास्त्री जी की जन्म जयंती-

अदलहाट मिर्जापुर क्षेत्र के प्राथमिक मांटेसरी तथा माध्यमिक विद्यालयों में स्थानीय भाजपा मंडल कार्यालय मे  स्वतंत्रता आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय मोहनदास करमचंद गांधी व देश के  ईमानदार कर्मठ देश प्रेमी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शनिवार को मनाई गई इस अवसर पर जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य ने दोनों विभूतियों की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को संबोधित किया वहीं भाजपा कार्यालय में दोनों महापुरुषों के चित्र पर

 माल्यार्पण करते हुए आयोजित गोष्ठी में उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यसमिति के सदस्य तथा मंडल प्रभारी सुजीत केसरी रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अमित पांडे तथा संचालन अनूप जायसवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर आलोक जय प्रकाश सिंह ,आशीष द्विवेदी, राजकुमार पांडे, रामधनी सिंह, तारे लाल विश्वकर्मा, शमशाद अली, कन्हैया प्रजापति सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे

 वही विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़िया कला में  प्रबंध निदेशक डॉ नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके आदर्शों को बच्चों को बताया तथा शास्त्री जी  सादगी सरलता देशभक्ति की सराहना करते हुए उन्हें नमन किया ।

13,गांधी जयंती पर की गई साफ-सफाई-

अदलहाट मिर्जापुर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को  महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत पक्का पोखरा भुइली खास, राम जानकी मंदिर तालाब बरेव  गड़ई नदी बिक्सी  घाट मनउर में तालाब की सफाई सहित विभिन्न स्थानों की सफाई झाड़ू लगाकर की गई 

साथ ही योगी जी की सरकार के साड़े चार वर्ष पूरे होने के विकास कार्यों का पत्रक जनता में वितरण किया गया कार्यक्रम में मंडल प्रभारी सुजीत केसरी जिला उपाध्यक्ष अमित पांडे अनूप जायसवाल राजकुमार पांडे अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मदन मोहन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशीष द्विवेदी अनुज तिवारी अभिषेक कुमार वीरेंद्र केसरी अखिलेश पटेल सहित तमाम लोग शामिल रहे‌।

14,महिला के मौत का खुलासा- 

प्रेम प्रपंच में 22दिसंबर को मेड़िया घाट पर हत्या कर शव अरहर के खेत में फेक फरार हो गए थे हत्यारे 

चुनार कोतवाली क्षेत्र के मेड़िया  गांव के पास 23/23 दिसंबर 20 को रहर के खेत में हत्या कर फेंके गए महिला का शव बरामद होने पर मृतिका  के पिता द्वारा मृतिका के ससुराल पक्ष पति समेत 5 लोगो को  नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किए थे जिस पर विवेचना करते हुए थाना प्रभारी चुनार 

 गोपाल जी गुप्ता ने मृतिका के संबंध में बताया कि शिवसरण प्रजापति निवासी कल्याणपुर थाना कछवा ने अपने पुत्री की हत्या करने का आरोप मृतिका के पति आदि नागेंद्र कुमार पुत्र गुन्ना प्रजापति, अजय कुमार प्रजापति, ज्योति देवी पुत्री गुन्ना प्रजापति मनभावती देवी पत्नी गुन्ना, गुना प्रजापति पुत्र हरिहर प्रजापति निवासी बिहड़ा पावर हाउस थाना मिर्जामुराद को नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता द्वारा किया गया 

उक्त प्रकरण में प्रेम प्रपंच में हत्या होने की बात सामने आई । थाना प्रभारी निरीक्षक चुनार गोपाल जी ने बताया की मुंबई में मृतिका की  चचेरी बहन संगीता  के यहां रवि यादव निवासी प्रतापपुर मिर्जामुराद ने इडली बेचने का काम करता था उसकी तबियत खराब हुई तो अपने मालकिन संगीता से तनख्वाह मांगा जिससे संगीता ने तनख्वाह देने से इंकार कर दिया तो  रवि ने इडली बेचने का सामान बेचकर अपने साथी के  घर चला आया यह सारी सूचना मालकिन संगीता ने अपनी 

चचेरी बहन संगीता को उक्त लड़के का मोबाइल नंबर देते हुए बताई कि रवि यादव ने मेरा इडली बेचने का सामान बेच कर पैसा लेकर भाग गया है  तुम फोन करके उक्त लड़के से पैसा मांग लो जिसपर संगीता ने उक्त लड़के को फोन कर पैसा मांगा पैसा कुछ दिन बाद रबी यादव का दोस्त प्रदीप कुमार पटेल ने रवि के मोबाइल से  मृतिका का मोबाइल नंबर निकाल कर बात करने  लगा मृतिका से प्रदीप की काफी  नजदीकियां बढ़ गई दोनो मिलते जुलते रहे एक दिन मृतिका ने 


प्रदीप कुमार सिंह के ऊपर शादी करने का दबाव बनाने लगी प्रदीप ने मित्रा संगीता के संबंध में रवि यादव को बताया फिर दोनों लोग अपने गांव के एक पोखरे पर बैठकर  संगीता को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने के लिए प्रोग्राम बनाया  तथा 22/12  को मोटर साइकिल लेकर अपने घर से चल दिए संगीता को चुनार घुमाने को कह कर बाइक पर पीछे बैठा लिए तीनो पूरे दिन  चुनार किला मार्केट आदि जगह घूमने के बाद रात्रि में संगीता का 


 गला दबा कर हत्या कर मेड़िया तिराहे के पास अरहर के खेत ठिकाने लगा कर फरार हो गए । जिसके संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि सीडीआर के अवलोकन व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर प्रकाश में आए दोनो  अभियुक्त प्रदीप कुमार सिंह पुत्र बुच्चुन पटेल  व रवि यादव पुत्र चंद्र भूषण यादव निवासी प्रतापपुर थाना मिर्जामुराद को वाराणसी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

15,पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार- 

चुनार पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार 
थाना प्रभारी चुनार गोपाल जी गुप्ता द्वारा थाना चुनार में पंजीकृत मु०आ०स० 194/20 धारा 376( डी) ए भादवि  व 5/6 पास्को एक्ट में वांछित  अभियुक्त गण आशीष वर्मा पुत्र  सत्यनारायण वर्मा नि०1/659 कठेरी बाजार गोला घाट रामनगर वाराणसी व बबलू अहिरा उर्फ 

सफीक पुत्र वली मुहम्मद निवासी 1/562बी किला रोड सब्ज़ी मंडी रामनगर वाराणसी को आज मेड़िया तिराहा चुनार से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम मे गोपाल जी गुप्ता प्रभारी निरीक्षक चुनार,हे०का०जितेंद्र यादव व का०सुमित कसेरा शामिल थे।


16,महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उल्हास पूर्वक मनाई गई-

 सीखड़ , शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरहा,राजकीय महाविद्यालय मगरहा ,श्री शंकरा आश्रम इंटर कॉलेज सीखड़, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज सीखड, शिवाजी नेशनल इंटर कॉलेज हासीपुर , माता शांति इंटर कॉलेज मगरहा, ए बी डी पब्लिक स्कूल पचराव ,जेभी


 पब्लिक स्कूल सीखड, प्राथमिक विद्यालय सीखड़ ब्लाक मुख्यालय ,आंगनबाड़ी केन्द्र लालपुर प्रथम,सीखड़ र्थड आदि बिभागो में शनिवार दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं राष्ट्र के द्वितीय प्रधानमंत्री  लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उल्हास पूर्वक  डाक्टर निलेश कुमार कुशवाहा, डाक्टर बी,बी  सिंह डाक्टर मृणालिनी सिंह, प्रधानाचार्य सुधा चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य कृपा शंकर चतुर्वेदी,

 प्रधानाचार्य बिबेकानन्द द्विबेदी, जनार्दन मिश्रा, मुख्य सेविका कुसुमलता राय ,ज्योतीमा सिंह, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी एडीओ आईएसबी के, के, सिंह प्रधान चन्द्रबली यादव, प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह,प्रसान्त सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री स्नेहलता पांडेय, गीता मौर्या, आदि लोगों द्वारा मनाया गया।


17,चौकी प्रभारी जमुआ के स्थानांतरण पर नम आंखों से दी गई भावभीनी विदाई-

कई परिवारों को जोड़ने का कार्य किये थे तत्कालीन चौकी प्रभारी जमुआ के कार्यकाल की उपस्थित सभी ने की प्रशंसा

कछवा,मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी जमुआ के तत्कालीन चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह का पुलिस अधीक्षक के फेर-बदल प्रक्रिया के तहत कचहरी चौकी प्रभारी पद पर स्थानांतरण होने पर ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों ने तत्कालीन चौकी प्रभारी जमुआ हरिकेश सिंह को भावभीनी विदाई दी!


सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित रहकर अपने अजीज चौकी इंचार्ज को बैंड बाजों के साथ फूल माला पहनाकर नम आंखों से विदा किया।जनता और पुलिस के बीच सम्बन्ध स्थापित करने वाले एसआई श्री सिंह को बिदा करते बक्त मौजूद पुलिस स्टाप के लोगो और ग्राम व क्षेत्र वासियों के आंखों में आसूं छलक पड़े।


लोग चौकी प्रभारी को गाड़ी तक अपने कन्धों पर बैठाकर लाऐ और पुष्पों की वर्षा करते रहे।वक्ताओं ने अपने विचार रखे लोगों ने कहा की तत्कालीन चौकी प्रभारी श्री सिंह का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा उनके द्वारा कभी किसी को परेशान नहीं किया गया उन्होंने जनता का दर्द समझा और जनता से जुड़े रहे हम सभी उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हैं। स्थानिय लोगो व मीडिया कर्मियों के द्वारा तत्कालीन चौकी प्रभारी के सात माह के कार्यकाल की प्रशंसा की गई और 

शुभकामनाएं प्रदान की गई।इस मौके पर चौकी स्टाफ उमाकांत राय,राम सिंह यादव,कृष्ण कुमार यादव,मनीष सिंह,पंचम यादव,बीरू,जुवैद खान सहित ग्रामीण भरत जायसवाल,डॉक्टर सुरेश,वर्तमान प्रधान श्याम सुन्दर पटेल,पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र पटेल,जय कुमार,कैलाश पाल,बागी गिरी,ग्राम प्रधान गोतवा मंटू सिंह,ग्राम प्रधान गोरही जगरदेव पटेल,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश कुमार शर्मा(पत्रकार),अखिलेश कुमार द्विवेदी अधिवक्ता,अर्पित चौरसिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

18,शवदाह करने आया युवक का डूबकर हुआ मौत-

सीखड़,चुनार थानान्र्तगत  चितेश्वरनाथ घाट आराजी लाइन सुलतानपुर अदलपुरा में  शवदाह करने आया युवक निवासी  सरैया  थाना राजा तालाब  राकेश बिंद पुत्र जवाहिर बिंद के चचेरे भाई स्व0 रामवृक्ष बिन्द के दाह संस्कार में राहुल बिन्द पुत्र श्याम बिहारी बिन्द उम्र करीब 30 वर्ष 


निवासी नर्सड़ा थाना राजा तालाब जिला वाराणसी की दाह संस्कार के उपरान्त शनिवार को 12:00 बजे घाट पर स्नान के दौरान डूब जाने से मौत हो गया जिसकी  सूचना पर चुनार पुलिस तत्काल  मौके पर पहुंची  स्थानीय गोताखोरों व


 ग्रामीणों की मदद से करीब 2घंटो मशक्कत के बाद लाश को खोज निकाला  ।थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतक राहुल बिन्द के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है ।


19, क्रिश्चियन स्कूल में गांधी जयंती एवं स्थापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-

कछवां, मीरजापुर। शनिवार को कछवा क्रिश्चियन स्कूल में गांधी जयंती एवं स्थापक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश दर्शन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया तत्पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रपिता के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए 


विद्यालय के संस्थापक डॉ केन गनकन के शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान का उल्लेख करते हुए उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में अभिभावकों छात्रों एवं अध्यापकों के लिए चित्रकला पाककला रंगोली एवं नृत्य व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों कछवा  क्रिश्चियन स्कूल के विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के पश्चात विजेता प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य हेडमिस्ट्रेस द्वारा पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरित किया गया


 इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य प्रतिभागी क्षात्रा को पुर्शक्रित करते प्रधानाचार्य और विशिष्ट अथिति जावेद आलम।


20,अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन महिला दिवस बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया-

विंध्याचल मिर्जापुर शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के उपलक्ष में विंध्याचल पटेंगरा नाला के पास स्थित महिला वृद्धाश्रम में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में सबसे पहले वृध्द महिलाओं द्वारा केक काटा गया और सभी वृद्ध महिलाओं और अतिथियों को वितरण किया गया।


 आये हुए अतिथियों द्वारा वृद्ध महिलाओं पर उनके सम्मान के लिए पुष्प वर्षा भी किया गया। वृद्ध महिलाओं के द्वारा गीत भी प्रस्तुत किया गया। वृद्ध माताओं के मनोरंजन के लिए स्कूल के बच्चों के द्वारा अपने माता पिता को एक बहुत बड़ा सीख देते हुए नृत्य के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आप जो अपने माता पिता के लिए करेंगे वही आपके बच्चे भी आपके लिए करेंगे।

कजली गायकों द्वारा कजली गीत प्रस्तुत कर एक बार सभी के मन में  सावन की फुहारें याद आ गई। कार्यक्रम से पूर्व में सभी वृद्ध माताओं को गंगा स्नान,माता दर्शन कराया गया। वृद्ध महिलाओं को नए वस्त्र, टीका, फल,मिष्ठान वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन वृद्धाश्रम के अधीक्षक सकल नारायण मौर्य ने किया।

वृद्ध माताओं के द्वारा किया गया अधिकारियों का सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन महिला दिवस पर जहाँ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रुप में आये हुए सभी अतिथियों का सम्मान वृद्ध माताओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया तो उन्हें अंग वस्त्र, बुके,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी रोटरी क्लब गौरव,रोटरी क्लब विंध्याचल,रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल,रोटरी क्लब एलीट के सम्मानित पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों के उपस्थिति में सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से 


आई पी एस विकास चन्द्र शाक्य,सुबाष चंद्र शाक्य,कमांडेंट पी ए सी बी के सिंह जिला कमांडेंट होमगार्ड,जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र गुप्ता ,जिला प्रोवेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, आरोग्य भारती से डॉ अवनीश सिंह जी आदि लोग उपस्थित रहें।

21,भोलानाथ कुशवाहा के नाटक 'ईशा' को मिला उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान का 'मोहन राकेश' पुरस्कार-

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा को उनकी नाट्य कृति पर 'मोहन राकेश' पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। संस्थान के निदेशक सदानंद गुप्त ने शुक्रवार को लखनऊ में हिंदी संस्थान के पुरस्कारों को घोषित करते हुए सूची जारी की। श्री कुशवाहा की पुस्तक 'ईशा' को सर्जना पुरस्कार के अंतर्गत 'मोहन राकेश' सम्मान के लिए चुना गया है। इस पुरस्कार के लिए निर्धारित 40 हजार रुपये व संस्थान का स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा।

  ज्ञात हो कि 71 वर्षीय श्री कुशवाहा नगर के बाँकेलाल टंडन की गली, वासलीगंज के निवासी हैं। इनका जन्म स्थान सदर तहसील के अंतर्गत राजपुर ग्राम है। इनकी अब तक कुल रचनात्मक साहित्य की छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें चार कविता संग्रह,एक नाटक 'ईशा' और एक कहानी संग्रह 'लोक डाउन' शामिल हैं। इनका दोहा संग्रह 'जन-मन' छपने लिए तैयार है। इन्होंने हिंदी साहित्य की कई विधाओं में लेखन किया है जिनमें पद्य और गद्य के अंतर्गत कविता,दोहा, गीत, नवगीत, मुक्तक, हाइकू, शेर, गजल,नाटक,कहानी,

लघुकथा शामिल हैं। इन्होंने समीक्षाओं के साथ पुस्तकों की भूमिकाएँ भी लिखी हैं। इन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित मंचों पर काव्यपाठ किया है जिनमें हिंदुस्तानी एकेडमी प्रयागराज, हिंदी साहित्य सम्मेलन,उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र, नेहरू युवा केंद्र आदि प्रमुख हैं। इनकी कविताएँ देश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही है। आकाशवाणी के इलाहाबाद, बरेली व दिल्ली केंद्रों से इनकी कविताओं का प्रसारण हो चुका है। दूरदर्शन केंद वाराणसी एवं इलाहाबाद ने भी इनकी कविताओं का प्रसारण किया है। श्री कुशवाहा साहित्य लेखन के साथ नाट्य मंच से जुड़े रहे। 

इन्होंने इलाहाबाद में कई नाटकों में अभिनय भी किया है। इन्होंने इलाहाबाद में 'श्रृखला' व मिर्जापुर में 'रचना' संस्था के माध्यम से काव्य जगहट बनाए रखा। इन्होंने तेलुगू,तमिल, बंगला भाषाओं के अध्ययन के साथ प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से संगीत की शिक्षा भी ग्रहण की है। इन्होंने इलाहाबाद में लीडर प्रेस से छपने वाले 'भारत' समाचार पत्र से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत की। बाद में सन् 1984 से इलाहाबाद में 'आज' दैनिक में लम्बी सेवा करते हुए सन् 2012 में समाचार संपादक के दायित्व सें मुक्त होकर मिर्जापुर को अपना स्थायी निवास बना लिया।

   श्री भोलानाथ कुशवाहा को  उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान से 'मोहन राकेश' सम्मान मिलने पर जनपद व बाहर के अनेक लोगों ने बधाइयाँ दी हैं। बधाई देने वालों में वृजदेव पांडेय, डॉ रेनूरानी सिंह, वंदना मिश्रा,राजेश राज, प्रमोद कुमार सुमन, आनंद संधिदूत, गणेश गंभीर,जफर मिर्जापुरी,भानु कुमार दुबे मुंतजिर, अरविंद अवस्थी, शुभम श्रीवास्तव ओम,हसन जौनपुरी, ,केदारनाथ सविता,मुहिब मिर्जापुरी, आनंद अमित,डॉ अनुराधा ओस,नंदिनी वर्मा,अधिदर्शक चतुर्वेदी,इंतियाज अहमद गुमनाम,अताउल्लाह सिद्दीकी,इरफान कुरैशी आदि हैं।

22,भारतीय जनता युवा मोर्चा मीरजापुर द्वारा स्वछता एवंम वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया-

मिर्ज़ापुर।शनिवार को देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर पार्टी द्वारा चल रहे सेवा एवंम समर्पण अभियान के अंतर्गत शनिवार को मिर्ज़ापुर स्थित ओलियार घाट पर भारतीय जनता युवा मोर्चा मीरजापुर द्वारा स्वछता एवंम वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। 


जिसमे युवा मोर्चा के पदाधिकरी एवंम कार्यकर्ताओ द्वारा घाट की सफाई की गई एवंम वृक्ष लगाया गया।कार्यक्रम का संयोजक युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र उपाधयाय जी ने किया,कार्यक्रम का नेतृत्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ,कार्यक्रम में उपस्थित युवा 


मोर्चा नगर पूर्वी अध्यक्ष आकाश गुप्ता जी,नगर पश्चिमी अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता जी,नगर महामंत्री आशुतोष पाठक जी,उदयादित्य पांडेय जी,संकल्प पाठक जी,आदि युवा मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


23,महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर आरोग्य भारती ने किया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन-

मिर्ज़ापुर। शनिवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर  आरोग्य भारती मिर्जापुर द्वारा  सेवा बस्ती ग्राम भटौली घाट स्थित पंचायत भवन में  स्वास्थ प्रबोधन, नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।


 कार्यक्रम में  डॉ संदीप श्रीवास्तव ,  डॉ टी एन द्वीवेदी एवं डॉ अविनाश पांडे द्वारा बरसात के मौसम में होने वाले विभिन्न रोगों, सही पोषण तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने और कोरोना टीकाकरण पर लोगों को जागरूक किया । तत्पश्चात उपस्थित लगभग 110 बुजुर्ग,  महिलाओं, बच्चों एवं अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें यथोचित होम्योपैथिक तथा एलोपैथिक दवाइयां और काढ़ा का वितरण किया गया।

इस अवसर पर नगर सेवा प्रमुख  तारक नाथ शर्मा , सेवा कार्यकर्ता  लक्ष्मी कांत पांडे , ग्राम प्रधान  नारायण आदि उपस्थित रहे। एक अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आरोग्य भारती मिर्जापुर के आरोग्य मित्र  सुरेंद्र मौर्य ने बंजारी कला, हलिया ब्लाक स्थित बकुला जोर प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित बच्चों के बीच स्वस्थ रहने के लिए सही पोषण एवं साफ - सफाई की जानकारी दी ।

 उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण योगासन सिखाया तथा विद्यालय परिसर में साफ - सफाई कर लोगों को जागरूक किया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य  राम तीरथ ,  सहायक अध्यापक  इंद्रदेव मौर्य,  सत्येंद्र एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में बच्चों को मास्क भी वितरित किया गया ।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel