700 ग्राम गाजे के साथ एक गिरफ्तार
अदलहाट बताया बरामदगी की गिरफ्तारी कर हाजा थाना अदलहाट उपस्थित हो एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया
स्वतंत्र प्रभात
प्लास्टिक का झोला लिए पैदल आते दिखाई दिया जो पुलिस को देख सकपकाने लगा उसके हाव-भाव से पुलिस संदेह कर हमराही पुलिस कर्मियों को भेजा गया तो वह घबड़ा गया और बताया कि हम अदलहाट जाएंगे झोले में क्या है पर बताया कि गाजा है जिससे हम चंदौली जनपद के नौबतपुर बिहार यूपी के बॉर्डर से ले आ रहे हैं इस जानकारी पर गाजे के बरामदगी की सूचना क्षेत्राधिकारी चुनार रमाकांत राय को दी गई जिनके आने पर आरोपी व झोले की तलाशी ली गई झोले में अखबार के पन्ने में लपेटा गया 700 ग्राम गांजा बरामद किया गया तथा जामा तलाशी में जेब से ₹90 मात्र पाया गया आरोपी ने पूछे जाने पर अपना नाम मुस्ताक उर्फ करिया पुत्र सहवान निवासी गरौड़ी थाना अदलहाट बताया बरामदगी की गिरफ्तारी कर हाजा थाना अदलहाट उपस्थित हो एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

Comment List