पक्का पुल से युवक ने गंगा मे लगाई छलांग ​​​​​​​

पक्का पुल से युवक ने गंगा मे लगाई छलांग ​​​​​​​

जिला प्रशासन से किया है! सनद रहे कि पक्का पुल से अब तक दर्जनो की संख्या में युवक व युवतियों ने गंगा में छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके है 


स्वतंत्र प्रभात 

चुनार कोतवाली अन्तर्गत  नगर पालिका क्षेत्र के सद्दुपुर मोहाना निवासी शफीक का 27 वर्षीय पुत्र जावेद सोमवार को 10/30 बजे मेड़िया पक्का पुल से गंगा छलांग लगा दिया । गंगा में मछली पकड़ने वाले मछुआरे डूबे रहे युवक के पास जब तक पहुंचते युवक लापता हो गया । परिजनों ने बताया युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी उसका दवा चल रहा था । सूचना पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय ने 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर से गोताखोर को बुलाकर

तलाश शुरू कराया।युवक के डूबने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।युवक दो भाई में बड़ा था। 5 माह पूर्व उसकी शादी हुई थी।पिता शफीक कपड़े के दुकान पर मजदूरी करता है।समाचार लिखे जाने तक डूबे युवक का कही पता नहीं चल पाया। स्थानीय लोगों ने पुल के दोनों तरफ  10 फिट ऊंची जाली लगवाने  की मांग संबंधित विभा व जिला प्रशासन से किया है! सनद रहे कि पक्का पुल से अब तक दर्जनो की संख्या में युवक व युवतियों ने गंगा में छलांग लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर चुके है 

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel