कैशन आरेपित पुलिस कस्टडी में अवैध शराब के साथ

कैशन आरेपित पुलिस कस्टडी में अवैध शराब के साथ

मारूति बलैनो कार से तस्करी करते दो आरोपित अरेस्ट, 35 पेटी अवैध देशी शराब बरामद 


स्वतंत्र प्रभात


मथुरा कोसीकलां पुलिस ने गुरुवार गैर प्रान्त से अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो शराब तस्करों को मय 35 पेटी अवैध देशी शराब राजस्थान मार्का के गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से शराब तस्करी में प्रयुक्त एक मारुति बलैनो कार बरामद की गयी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मे अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम के अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गाडी में छिपाकर गैर प्रान्त सें शराब की तस्करी करने वाले जितेन्द्र पुत्र राज सिंह, अंशू पुत्र राजेन्द्रको मय 35 पेटी (1680 पाउच) अवैध देशी शराब राजस्थान मार्का व शराब तस्करी में प्रयुक्त एक मारुति बलैनो कार के गिरफ्तार करने में सफलता मिली।पुलिस के अनुसार पकडे गये आरोपितों ने बताया कि उनके द्वारा यह शराब राजस्थान से सस्ते दामों में खरीदकर बिहार में परीवहन करके ले जाते है, और वहाँ पर शराब बन्द होने के कारण हम लोग छिप छिपाकर यह शराब वहाँ पर महँगे दामों पर बेच देते है, इससे हमे काफी मुनाफा हो जाता है। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध थाना कोसीकलाँ पर मु0अ0सं0 805/22 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel