
अज्ञात वाहन की चपेट में आए एक 35वर्षीय साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत
मंशाराम की मृत्यु से इस गरीब परिवार के लिए कमाने वाला कोई नहीं बचा है परिवार में पत्नी के अलावा पुत्र रोहित 19, पुत्री निशा 15 , पुत्री अनीता 11 व पुत्र बउआ 9 साल ही है
स्वतंत्र प्रभात
हैदरगढ़ बाराबंकी स्थानीय कोतवाली अंतर्गत हैदरगढ़ रायबरेली मार्ग पर कबूलपुर मोड के निकट बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आए एक 35वर्षीय साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सुजारा मजरे बहुता गांव निवासी मंसाराम लोधी उर्फ टिलई पुत्र स्व0 रामसुख लोधी कस्बा हैदर गढ़ के सब्जी मंडी वार्ड में बताशा
वाली गली में स्थित दीपक यज्ञसैनी की दुकान पर काम करता था। अन्य दिनों की तरह वह दुकान से छुट्टी पाने के बाद साइकिल से वापस घर जा रहा था कि तभी शनिवार रात लगभग 9:30 बजे कबूलपुर मोड़ के निकट पहुंचते ही हैदरगढ़ से से रायबरेली की ओर जा रही अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मजदूरी करके परिवार का पेट पाल रहे युवक की मौत से परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है, क्योंकि मंशाराम की मृत्यु से इस गरीब परिवार के लिए कमाने वाला कोई नहीं बचा है। परिवार में पत्नी के अलावा पुत्र रोहित 19, पुत्री निशा 15 , पुत्री अनीता 11 व पुत्र बउआ 9 साल ही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List