अमावस सुखी गांव में चोरी करने वाले आरोपी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरी करने वाले आरोपी महेश सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी रामनगर अमावा सूफी के पास से बरामद चोरी के सामान के आधार पर उपरोक्त मुकदमें में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है


स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर, अयोध्या खंडासा थाना क्षेत्र के रामनगर अमावासूफी गांव में कमलेश पुत्र बड़कू के घर का ताला तोड़कर नगदी, जेवरात व राशन समेत लाखों रुपए की चोरी वाले महेश सिंह को पुलिस ने चोरी किए गए सामान के साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय। बीते रविवार कि रात मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत खंडासा थाना क्षेत्र के रामनगर अमावा सूफी गांव निवासी कमलेश पुत्र बड़कू के घर नगदी, जेवरात व गेहूं ,सरसों की चोरी हो गई थी, सुबह पीड़ित कमलेश ने घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की इस दौरान पीड़ित कमलेश की पत्नी ने पुलिस को बताया कि मेरा पायल, बिछिया, कील, मेहंदी हार, झुमकी समेत चार बोरी गेहूं और एक बोरी सरसों भी चोर उठा ले गए जानकारी लेने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धारा 457,380 के तहत मुकदमा दर्ज कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी थी।


चोरी की घटना की दैनिक समाचार पत्रों ने खबर को प्रमुखता से चलाई थी।पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दिया कि रामनगर अमावा सूफी गांव में चोरी करने वाला युवक पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर के पास खड़ा है कहीं जाने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही थाने के उपनिरीक्षक बिना यादव ,कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव व मुनीष कुमार मौके पर पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के उपरोक्त सामान को बरामद कर थाने ले आई जहां पर आरोपी महेश सिंह के खिलाफ विधिक कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई।

About The Author: Swatantra Prabhat