
चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए जेवर व नगदी चुराकर फुर्र
जल्द ही घटना का खुलासा करके चोरो को जेल भेजा जाएगा
स्वतंत्र प्रभात
मलिहाबाद लखनऊ इन दिनों मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती रात क्षेत्र के अहमदाबाद कटौली गांव में बेख़ौफ़ चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के ज़ेवर व नगदी पर हाथ साफ़ करते हुए फ़रार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल कर पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ये चोरी की घटना हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी फुटेज लेकर पुलिस जांच में जुटी है। बीती रात मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटौली में चोरो ने दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखो के ज़ेवर सहित नगदी लेकर फ़रार हो गए। घटना से अनजान पीड़ित जब सुबह उठे तो घर का सारा सामान बिखरा देख भौचक्के रह गए। चोरों ने सद्दाम पुत्र वशी के घर के बाहर बने छज्जे के सहारे
घर में दाखिल होकर अलमारी व सेफ का ताला तोड़ अंदर रखे 83 हजार रुपए व तीन पाव चांदी व कीमती सामान पर किया हाथ साफ किया उसके बाद चोरों ने पड़ोसी ग्राम प्रधान अतीक अहमद पुत्र शब्बीर अहमद के घर के कमरे का ताला तोड़कर रखे बेटी के जेवर जो 3 दिन पहले अपने मायके आई थी बेटी ने अपने जेवर उतार कर कमरे में रखी अलमारी में अपना सारा कीमती सामान रख दिया था अतीक प्रधान के अनुसार लगभग 13 तोले से बने जेवर व 15 हजार रुपए नगदी चोरी हुई है।सुबह जब घर वालो की आँख खुली तो चोरी का पता चला। पीड़ित ने सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस टीम के साथ डॉग स्काट व फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी गयी है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List