सद्भावना दिवस के अवसर पर डीएम ने दिलाई सद्भावना शपथ

सद्भावना दिवस के अवसर पर डीएम ने दिलाई सद्भावना शपथ

REPORT BY-ANOOP SINGH सद्भावना दिवस के अवसर पर डीएम ने दिलाई सद्भावना शपथ स्व० राजीव गांधी के कहे हुये शब्द बहुत ही प्रेरणादायी थे-डीएम पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी के 76 वें जन्मदिवस पर मनाया गया सद्भावना दिवस महोबा । शासन के निर्देशों के क्रम में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी का 76 वां

REPORT BY-ANOOP SINGH

सद्भावना दिवस के अवसर पर डीएम ने दिलाई सद्भावना शपथ

स्व० राजीव गांधी के कहे हुये शब्द बहुत ही प्रेरणादायी थे-डीएम

पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी के 76 वें जन्मदिवस पर मनाया गया सद्भावना दिवस 

महोबा । शासन के निर्देशों के क्रम में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी का 76 वां जन्मदिवस पूरे जनपद में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर डीएम अवधेश तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समारोह में अधिकारियों व कर्मचारियों को सदभावना शपथ दिलाई।       

डीएम ने उपस्थित सभी लोगों को संकल्प दिलाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गाँधी की याद में हर साल सद्भावना दिवस मनाया जाता है जिन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा था। उनके द्वारा देश के उत्थान के लिये किये गये कार्यों के द्वारा भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टि को साफतौर पर देखा जा सकता है। उनके कहे हुये शब्द बहुत ही प्रेरणादायी थे।

उन्होंने कहा कि देश की एकता, अखण्डता, भाई-चारे और विकास के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है तभी सदभावना दिवस और सदभावना संकल्प की सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने संकल्प दिलाया कि जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करेगें तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाएंगें।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel