नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न

नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न

ग्रामीण विकास एवं समृद्धि पहल का सराहनीय कार्य: लगाया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर


स्वतंत्र प्रभात 

 कुमारगंज  अयोध्या नि•सं• ग्रामीण विकास एवं समृद्धि पहल संस्था गोकुला की ओर से मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के गोकुला गांव स्थित मां आदिशक्ति मंदिर पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया  शिविर में 297 लोगों का अयोध्या आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने नेत्र विकार से ग्रसित लोगों का निशुल्क परीक्षण कर दवाएं तथा परामर्श दिया। शिविर में 20 लोग गंभीर नेत्र रोग मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। जिन्हें अस्पताल की शचल वैन से ऑपरेशन हेतु अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीण विकास एवं समृद्धि पहल संस्था के अध्यक्ष आशुतोष सिंह आशू द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में पहुंचे अयोध्या आई

हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। शिविर में 297 लोगों ने अपना परीक्षण कराया। जिनमें 153 लोगों को निकट एवं दूर दृष्टि के चश्मे दिए गए। 235 लोगों को दवाएं एवं आई ड्रॉप प्रदान किए गए। 20 लोग मोतियाबिंद की गंभीर बीमारी से ग्रसित पाए गए। जिन्हें ऑपरेशन हेतु अस्पताल ले जाया गया।चिकित्सकों की टीम में डॉक्टर प्रवीण तिवारी एवं उनके सहायक के रूप में विपिन तिवारी दिलीप शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन अमेरिका में वैज्ञानिक डॉ प्रताप सिंह एवं उनकी पत्नी अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। इस मौके पर सुरेंद्र बहादुर सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्र वासी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel