निःशुल्क नेत्र शिविर में 137 मरीजों ने कराया पंजीकरण
मोतियाबिंद के 64 मरीज ऑपरेशन के लिए किए गए चिन्हित
स्वतंत्र प्रभात
मलिहाबाद,लखनऊ शुक्रवार कोइंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन नगर पंचायत के गल्ला मंडी रोड स्थित गोपेश्वर गोशाला परिसर में किया गया। शिविर में क्षेत्र के 137 मरीजों ने पंजीकरण करवाया जिसमे 64 मरीजो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। गोशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता ने बताया कि इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल द्वारा संचालित बारहवें कैंप का आयोजन किया गया है।क्षेत्र के दर्जनों गाँवो से पहुँचे सैकड़ो मरीजो ने अपना पंजीकरण करवाया कैम्प में मोतियाबिंद आँख की जांच चश्मा सहित अन्य जांचे की और उनको जरूरी दवाइया वितरित की गई।वहीं इंदिरा गांधी हॉस्पिटल से पहुँचे डॉक्टर प्रशांत सिंह ने बताया कि इससे पूर्व लगभग 1 हजार लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन गोशाला परिवार द्वारा इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल में
निःशुल्क कराया जा चुका है। शुक्रवार को लगाए गए कैंप में 137 मरीजो का रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसमे 64 मरीजो को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। साथ ही 12 मरीजों को मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।शेष 52 मरीजों को 2 बार में 18 सितम्बर व 10 अक्टूबर को गोशाला से ले जाकर मोतियाबिंद का आपरेशन किया जाएगा जो पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा। रूपेश मिश्र यशपाल सिंह ने कैम्प में पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए क्षेत्रीय लोगों को निशुल्क ऑपरेशन कराने की पूरी जानकारी दी और कई बुजुर्गों को चिन्हित कर उनको इस कैम्प तक पहुचाया।मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों को हॉस्पिटल की टीम सोमवार को गांव से लेकर आएगी और ऑपरेशन कर वापस गौशाला पर छोड़ जाएगी। शिविर में सहयोग करने वाले गोशाला चिकित्सा प्रभारी लोकेश निगम,जयराम प्रजापति,मुनीन्द्र भरत,सोनू सिंह ने अपना योगदान दिया।

Comment List