आयुष मिशन आपके द्वार के तहत लगाया गया कैम्प

आयुष मिशन आपके द्वार के तहत लगाया गया कैम्प

जिसमें उपस्थित सुनील तिवारी राजाराम तिवारी काशीनाथ किरण कलावती इत्यादि लोग उपस्थित थे  कैंप में 100 से अधिक लोगों का जांच कर दवाएं वितरित की गई


स्वतंत्र प्रभात

भीटी अम्बेडकरनगर आयुष मिशन आपके द्वार के अंतर्गत ग्राम बहरी, नरहरपुर और दरब पुर में संयुक्त रूप से आयुष मिशन आपके द्वार का आयोजन किया गया।जिसमें महरुआ गोला की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सुषमा फार्मासिस्ट अमरजीत वार्ड बॉय मनीष योग प्रशिक्षक विजय कुमार और चंद्रकला के द्वारा दवाओं का निशुल्क वितरण रोगों की जांच तथा योग के बारे में जागरूक किया गया।जिसमें अधिकतर मरीज बीपी सर्दी जुखाम गठिया बुखार के पाए

गए जिनको सनसनी बटी अश्वगंधारिष्ट आयुष 64 टेबलेट आयुष 64 किट इत्यादि दवाएं वितरित की गई।जिसमें उपस्थित सुनील तिवारी राजाराम तिवारी काशीनाथ किरण कलावती इत्यादि लोग उपस्थित थे। कैंप में 100 से अधिक लोगों का जांच कर दवाएं वितरित की गई।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel