मृतक महिला के स्वजनों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ
धनवार पंचायत में बैंक ऑफ इंडिया करियातपुर के सौजन्य से जागरूकता शिविर का आयोजन
स्वतंत्र प्रभात
बीडीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभुकों को बीमा का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि शैमरुन निशा मुस्कान महिला सहायता समूह से भी जुड़ी रही थी। उन्होंने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए पीएम जीवन ज्योति बीमा करवाकर अपने परिजनों को लेकर सोंचने का काम किया। मुखिया राजेन्द्र प्रासद ने पंचायत के लोगों से आग्रह किया कि लोग सुकन्या योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। अटल पेंशन योजना से सम्बंधित उन्होने कहा कि इसका लाभ भविष्य में लोगों को मिलता है, इसलिए योजना का लाभ लोग अवश्य उठाएं। मौके पर नरेश प्रसाद, अशोक यादव, उमेश यादव, सहायक प्रबंधक रोहित, एग्रीकल्चर मैनेजर हिरामन प्रसाद, कुलदीप कुमार, अंकित केशरी, उप मुखिया दामोदर प्रसाद वर्मा, नरेश
कुमार वर्मा, प्रकाश साव, अशोक यादव, उमेश यादव,मनोज कुशवाहा, राजू प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, सीताराम प्रसाद, रविन्द्र ठाकुर, प्रमोद प्रसाद, सुरेश ठाकुर, राजेन्द्र प्रसाद, धर्म महतो, महेन्द्र यादव, प्रकाश ठाकुर, किशुन महतो, नागेश्वर प्रसाद, केशो यादव, अशोक राणा, तिलक यादव, प्रताप सिंह, सोनू कुमार, मुकेश यादव, रियासत अंसारी, सिकन्दर रविदास, राजेश ठाकुर, इस्तियाक अंसारी, प्रकाश प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, वार्ड सदस्य लक्ष्मी कुमारी, सुगन्ती देवी, पूनिया देवी, गुडिया देवी, कुन्ती देवी, उर्मिला देवी, यशोदा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

Comment List