
सरकारी स्कूल कर रहे प्रतिभाओं की नई पौध तैयार
गोपीगज भदोही । परिषदीय विद्यालयों में कोविड के बाद एक बार पुन: रौनक लौट आई है। विद्यालयों में शिक्षक पुन: छात्रों के सर्वांगीणविकास में लग गए हैं। आज जनपद के सुरियाँवा ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय भोरी का भौतिक परिवेश ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गोपीगज भदोही । परिषदीय विद्यालयों में कोविड के बाद एक बार पुन: रौनक लौट आई है। विद्यालयों में शिक्षक पुन: छात्रों के सर्वांगीणविकास में लग गए हैं। आज जनपद के सुरियाँवा ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय भोरी का भौतिक परिवेश ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनाहुआ है। इस विद्यालय का प्रांगण इतना मनोहारी है कि आते जाते लोगों को बरबस अपनी ओर खींच लेता है। यहां बच्चों के अधिगम के लिएरोचक और ज्ञानप्रद वातावरण का सृजन किया गया है जिसके कारण छात्रों की विद्यालय में उपस्थिति बहुत सुधर गई है। बातचीत के क्रम मेंप्रभारी प्रधानध्यापक संदीप दुबे ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में 25 से अधिक छात्र नामांकित हैं।
छात्रों के लर्निंग आउटकम को बढाने के लिए स्कूल स्टाफ प्रतिबद्धता से सेवारत है। संदीप ने बताया कि सरकारी स्कूलों को लेकर आमजनमानस का पूर्वाग्रह धीरे.धीरे परिवर्तित हो रहा। जनपद में ऐसे तमाम सरकारी विद्यालय हैं जिनका भौतिक परिवेश और शैक्षणिक स्तर जनपदके टॉप रेटेड स्कूलों से कहीं कमतर नहीं यही कारण है कि इस वर्ष जनपद में परिषदीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए तांता लग गया।विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता के सुधार हेतु जनपद की पूरी टीम एकीकृत हो प्रयासरत है जिसके कारण विद्यालयों का परिवेश व शैक्षिक स्तरदोनों निरन्तर सुधारोन्मुख हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List