सरकारी स्कूल कर रहे प्रतिभाओं की नई पौध तैयार
गोपीगज भदोही । परिषदीय विद्यालयों में कोविड के बाद एक बार पुन: रौनक लौट आई है। विद्यालयों में शिक्षक पुन: छात्रों के सर्वांगीणविकास में लग गए हैं। आज जनपद के सुरियाँवा ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय भोरी का भौतिक परिवेश ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गोपीगज भदोही । परिषदीय विद्यालयों में कोविड के बाद एक बार पुन: रौनक लौट आई है। विद्यालयों में शिक्षक पुन: छात्रों के सर्वांगीणविकास में लग गए हैं। आज जनपद के सुरियाँवा ब्लॉक में स्थित प्राथमिक विद्यालय भोरी का भौतिक परिवेश ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनाहुआ है। इस विद्यालय का प्रांगण इतना मनोहारी है कि आते जाते लोगों को बरबस अपनी ओर खींच लेता है। यहां बच्चों के अधिगम के लिएरोचक और ज्ञानप्रद वातावरण का सृजन किया गया है जिसके कारण छात्रों की विद्यालय में उपस्थिति बहुत सुधर गई है। बातचीत के क्रम मेंप्रभारी प्रधानध्यापक संदीप दुबे ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में 25 से अधिक छात्र नामांकित हैं।

Comment List