समाजवादी कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखा जनसैलाब हजारों की संख्या में उपस्थित रही जनता जनार्दन
तुलसीपुर/बलरामपुर। चुनाव 2022 को लेकर जहां प्रत्याशियों का आक्रमक रुख देखने में आ रही है और हर प्रत्याशी आपने विपक्षियों को मात देने की हर जतन करता दिखाई दे रहा है और सभा और चौपाल व जनसंपर्क के द्वारा अपनी घोषणाओं और संकल्प पत्र के सहारे अपना बनाना चाहता है।
तुलसीपुर/बलरामपुर। चुनाव 2022 को लेकर जहां प्रत्याशियों का आक्रमक रुख देखने में आ रही है और हर प्रत्याशी आपने विपक्षियों को मात देने की हर जतन करता दिखाई दे रहा है और सभा और चौपाल व जनसंपर्क के द्वारा अपनी घोषणाओं और संकल्प पत्र के सहारे अपना बनाना चाहता है। चाहे वह भाजाप हो, सपा-बसपा हो कांग्रेस हो या एम आई एम पार्टी हो य निर्दलीय सभी अपने संकल्प पत्र को लेकर जनता के बीच आ रहे है। और अपनी घोषणाओं के साथ जनता के बीच पहुच अपने पक्ष में वोट देने की अपील करते दिखाई दे रहे है।
समाजवादी पार्टी के उत्तम पटेल ने भी भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया और जन समस्याओं का मुद्दा बताएं बनाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर फटकार लगाई तो वही राजेश्वर मिश्रा ने जातिगत और धर्म की राजनीति का मुद्दा बनाते हुए काफी कुछ कहा और परशुराम वर्मा जिला अध्यक्ष ने समाजवादी प्रत्याशियों को विजय बनाये जाने के लिए जनता से अपील करते हुए कहा कि सपा सरकार के आते ही सभी सपा की योजनाएं लागू की जाएंगी उसके साथ में नई योजनाओं का भी शुभारंभ किया जाएगा इसे जनता जनार्दन को राहत मिलेगा औरउनके दिक्कतों को समाप्त किया जा सके गा तो वही किसान के मुद्दे पर योगी सरकार को जमकर निशाना बनाया गया और छुट्टा पशुओं, गन्ना बकाया, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन ,शिक्षामित्रों की बहाली ,जैसे अन्य कई मुद्दों पर भी काफी तीखे प्रहार की गई ।
इसके साथ ही अब्दुल मसूद खान और एसपी यादव को मंत्री बनाए जाने का भी दावा मंच से किया गया और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने और जनपद के सभी समाजवादी प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील की गई इसके साथ ही स्वर्गीय फिरोज पप्पू को लेकर उनके छोटे भाई मुशीर खान पप्पू ने कहा अगर वह जिंदा होते तो समाजवादी सरकार बनाने और अब्दुल मसूद खान को भारी मतों से जिताने और समाज वादी के साथ भरपूर समर्थन करते । इसलिए आप लोगों से अपील है समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जीतिए और अखिलेश यादव की सरकार बताइए ।

Comment List