ओनम सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वैज्ञानिको के समक्ष प्रस्तुत किया लघु शोध पत्र
मिर्ज़ापुर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु नानक इंटर कॉलेज के ओनम सिंह ने ऑन लाइन पोस्टरएवम स्लाइड के माध्यम से अपने लघु शोध पत्र भरुहना गाव में स्थित तालाब के अस्तित्व को बचाने के परियोजना शीर्षक पर वैज्ञानिको केसमक्ष अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करते हुए बताया कि हमारे घर के पास ये तालाब स्थित है जिसके आस पास रहने वाले लोग उसमे घर के कूड़ेकचरे को फेक ते थे।
मिर्ज़ापुर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में गुरु नानक इंटर कॉलेज के ओनम सिंह ने ऑन लाइन पोस्टरएवम स्लाइड के माध्यम से अपने लघु शोध पत्र भरुहना गाव में स्थित तालाब के अस्तित्व को बचाने के परियोजना शीर्षक पर वैज्ञानिको केसमक्ष अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करते हुए बताया कि हमारे घर के पास ये तालाब स्थित है जिसके आस पास रहने वाले लोग उसमे घर के कूड़ेकचरे को फेक ते थे।इस समस्या के समाधान हेतु हमारी टीम ने ये टॉपिक चुना।इसके लिए आस पास के घरों में रहने वाले लोगो से उनके घर मेरहने वाले लोगो की संख्या की स्थिति, तालाब के अस्तित्व के बारे में वे कितना जागरूक है,कूड़ा फेकने से उन्हें कितनी बीमारियों का सामनाकरना पड़ सकता है,इस तरह के प्रश्नों के माध्यम से सर्वेक्षड कर हमारी टीम ने लोगो को तालाब के अस्तित्व को न मिटाए कितनी कितनीसमस्या आएगी इनके बारे में जानकारी दी एवम लोगो को जागरूक करने के लिए आस के पास के बच्चों के साथ रैली निकाल कर जागरूककिया।हमारी टीम ने तालाब के पास फेके गए कचरे में गुड़ व दही मिलाकर खाद भी तैयार की,जो लगभग 25 दिन में तैयार होगयी जिसकाउपयोग हमने लौकी,के पौधे में तथा पेड़ो में डालकर उनके एक एक हप्ते में ग्रोथ की स्थिति का पता लगाया जिसमे अच्छी वृद्धि देखी गयी।इसप्रयोग को भी हमने लोगो को समझाया किआप अपने घर के किचेन के कचरे को डस्ट विन में रखकर दही एवम गुड़ ड़ालकर खाद तैयार करजैविक खाद का प्रयोग कर सकते है।इस परियोजना के बाद लोग जागरूक हुए तालाब नगर पालिक द्वारा

Comment List