
समस्त प्रेक्षकों ने ली राजनैतिक दलों के साथ बैठक
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों से सम्बन्धित प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों आदर्श आचार संहिता व उसके उल्लंघन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि सभी को निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन अक्षरशः करना चाहिये।
उन्नाव। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल निर्विघ्न निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारीजिला अधिकारी रवीन्द्र कुमार की उपस्थिति में आज समस्त प्रेक्षक प्रेक्षक 162 बांगरमऊ प्रेम कृष्णन-एस प्रेक्षक 163 सफीपुर डॉ.बिजय केतनउपाध्याय प्रेक्षक 164 मोहान राकेश सिंह प्रेक्षक 165 उन्नाव केश्वन प्रेक्षक 166 भगवंत नगर संपथ कुमार प्रेक्षक 167 पुरवा सतीश चंद्र चैधरीप्रेक्षक पुलिस डॉ.सत्यजीत नाईक प्रेक्षक व्यय 162बांगरमऊ 163सफीपुर 164मोहान सैमुअल पित्ता प्रेक्षक व्यय 165उन्नाव 166भगवंत नगर167पुरवा दिवाकर चक्रवर्ती द्वारा आज सम्बन्धित राजनैतिक दलों से सम्बन्धित प्रतिनिधियों प्रत्याशियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठककी गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों से सम्बन्धित प्रतिनिधियों एवं प्रत्याशियों को निर्वाचनआयोग द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों आदर्श आचार संहिता व उसके उल्लंघन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि सभी कोनिर्वाचन आयोग के नियमों का पालन अक्षरशः करना चाहिये। ताकि जनपद में किसी भी प्रकार की कठिनाई किसी को भी न होने पाये औरविधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 नियमानुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन हो सके। उन्होंने कहा मतगणना के उपरान्त किसी भीप्रकार का विजयी जूलुस नहीं निकाला जायेगा। प्रत्याशी के साथ दो व्यक्ति ही अनुमन्य होंगे। तत्पश्चात विधिपूर्वक प्रमाण पत्र लेकर जायेंगे।निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जायेगा। साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन कियाजायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक दिव्यांशु पटेल अपर जिलाधिकारी वित्तएवं राजस्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह नगर मजिस्ट्रेट विजेता उप जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह जिला विकास अधिकारी मनीषकुमार सम्बन्धित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों प्रत्याशियों सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List