खजनी थाना क्षेत्र ब्यापारी पर जानलेवा हमला,जिलाचिकित्सालय में भर्ती हालत गम्भीर
थाना क्षेत्र सीवी सिंह गली में खजनी कस्बे के ब्यापारी पर दबंगो का कहर टूट पड़ा । जबरन पैसे के वसूली कर रहे मनबढो नेब्यापारी को गम्भीर कर दिया 112 के सूचना पर पहुंची खजनी पुलिस युवक को इलाज के लिए भेजा ।
रिपोर्ट/राजकुमार शर्मा
खजनी। थाना क्षेत्र सीवी सिंह गली में खजनी कस्बे के ब्यापारी पर दबंगो का कहर टूट पड़ा । जबरन पैसे के वसूली कर रहे मनबढो नेब्यापारी को गम्भीर कर दिया 112 के सूचना पर पहुंची खजनी पुलिस युवक को इलाज के लिए भेजा । और तहरीर के मुताबित अग्रिमकार्यवाही कर रही है ।
मामला खजनी थाना क्षेत्र का है , दोहरिया प्राण नाथ निबासी राम सुमेर पुत्र रामजी का कस्वा में चाय की दुकान चलाता है ,आरोप है भोलूयादव पुत्र स्वर्गीय राम कृपाल यादव अपने साथियों के साथ दुकान नशे में धुत होकर पहुँचे । उसी दौरान पैसे के मांग करने लगे । बिना वजहपैसे की माँग के बिरोध करने पर मार कर घायल कर दिए । और गल्ले से 2 हजार की रक़म उठा ले गये । आस पास के लोग जब तक इकत्रितहोते हमलावर फरार हो गए । 112 पर सूचना देकर दिया ।पुलिस आई जिनके सहयोग से जिलाअस्पताल में भर्ती किया गया ।
उक्त मामले पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया , मामला सज्ञान में आया है । इलाज होने के बाद डाक्टरी परीक्षण करायाजाएगा और आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।

Comment List