फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का जनसंपर्क अभियान तेज
फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का जनसंपर्क अभियान धीरे धीरे तेजी पकड़ लिया है
फूलपुर। विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का जनसंपर्क अभियान धीरे धीरे तेजी पकड़ लिया है कल नामांकन के बाद यहां के घोषित प्रत्याशी विधायक प्रवीण पटेल की चुनाव की देखरेख कर रहे मध्य प्रदेश के सतना जिला के जिला परिषद अध्यक्ष प्रभारी प्रवासी उमेश प्रताप सिंह ने फूलपुर विधानसभा के बहादुरपुर मंडल शक्ति केंद्र जुनेदपुर के धरौली, कुडाई, कुँआ डीह और डुढ़ाई के पोलिंग बूथ क्रमांक 167, 334, 335, 336, 341, 342, 343, 344 और 345 में सघन जनसम्पर्क किया। जिसमे प्रमुख रूप से , मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह , मंडल महामंत्री दिनेश सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, शक्ति केंद्र के सयोंजक सुनील गुप्ता , दीपक सिंह सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(दयाशंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट)

Comment List